Mahindra लॉन्च करने जा रहा है इलेक्ट्रिक XUV, जानिए कीमत और खास बातें

Upcoming Mahindra XUV Electric

भारत में आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं और अब इन सभी EV में ने केवल बढ़िया फीचर्स मिलते हैं बल्कि इनकी रेंज व परफॉरमेंस भी कमाल की है। आज के टाइम पर देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है Tata जिसको अब टक्कर देना आ रही है महिंद्रा। अभी महिंद्रा की केवल एक इलेक्ट्रिक गाडी मार्किट में मौजूद है जिसका नाम है XUV400। इस गाड़ी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला भारत के लोगों द्वारा लेकिन ये Nexon EV को पीछे नहीं छोड़ पाई। अब महिंद्रा एक और नई इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम है XUV.e8। ये एक फुल साइज 7 सीट वाली इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसमे कमाल की बैटरी और मोटर देखने को मिलेगी। आइये देखते हैं क्या है इस गाडी में खास बातें और क्या रहेगी इसकी कीमत।

Mahindra XUV.e8 की मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर

महिंद्रा का कहना है की वो इस गाडी को दिसंबर 2024 से पहला लॉन्च कर देंगे जिसमे आपको मिलेगा 60-80kWh कैपेसिटी का बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 400 किलोमीटर से अधिक रेंज। भारतीय कंपनी इस गाडी में पहली बार देना जा रही है ड्यूल मोटर सेटअप जो इसको देगा 335 HP से 389 HP की पावर और 420 NM का टार्क। इतनी पावर और रेंज के साथ आप इस 7 सीट वाली गाडी को कहीं भी लेका जा सकते हैं। अभी तक भारत में इस तरह की एक भी गाडी मौजूद नहीं है और XUV.e8 पहली गाडी होगी।

Mahindra XUV.e8
Mahindra XUV.e8

अब हम बात करते हैं इसमें मिलने वाली फीचर्स और टेक्नोलॉजी की। महिंद्रा XUV.e8 में आपको मिलने जा रहे हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर्स जो इसे एक बढ़िया इलेक्ट्रिक SUV बनाएगी। सभी पहला आपको इसमें मिलेगा वही XUV700 वाला ADAS सिस्टम जो आपको एक सेफ और ऑटो ड्राइव जैसे फीचर देगा। अगर बात करे दूसरे एंटरटेनमेंट फीचर्स की तो गाडी में आपको मिलेगा सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो लाइट व वाइपर जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इन्ही के साथ इसमें आ जाता है एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटोप्ले जो आपको एक बढ़िया लक्ज़री ड्राइव देगा।

क्या होगी कीमत?

इस बिलकुल नई इलेक्ट्रिक गाडी में आपको सभी फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है जिसके बाद इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है की महिंद्रा XUV.e8 की कीमत होगी 21 लाख से 30 लाख रुपए के बिच एक्स-शोरूम जो की एक काफी अछि कीमत है इस इलेक्ट्रिक 7 सीट वाली SUV में। यह गाडी 2024 दिसंबर से पहला मार्किट में आ जायगी। ये भी देखें : Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां