Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Upcoming Tata Motors Electric Cars

आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक गाडी, स्कूटर व बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है और अब लोग इनको लेना में बिलकुल भी नहीं झिझक रहे। साथ ही भारत सरकार भी अलग अलग स्कीम ला रही है ताकि लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना सकें। पिछले तीन सालों में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हुए जिनको काफी बढ़िया रिस्पांस भी मिला। अगर बात करे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तो अवल आती हैं टाटा मोटर्स। अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा टाटा की इलेक्ट्रिक गाडी लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि इनमे काफी बढ़िया सेफ्टी, रेंज, परफॉरमेंस और एक बढ़िया कीमत पर मिलती हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं आने वाली 6 नई टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां और देखेंगे की क्या होने जा रहा है इनमे ख़ास और कितनी होगी कीमत।

1. Tata Sierra EV

Tata Sierra EV
Tata Sierra EV

Tata Sierra कंपनी की एक पुरानी डीजल गाडी है जिसको अब टाटा मोटर दोबारा लॉन्च करने जा रहा है लेकिन इस बार EV में। इस गाडी का कांसेप्ट 2020 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और कंपनी ने दवा किया था की ये इलेक्ट्रिक SUV 2025 के आखिर तक लॉन्च हो जाएगी। ये गाडी दो वैरिएंट में लॉन्च होगी जिनमे एक होगा फोर व्हील ड्राइव और दूसरा आल व्हील ड्राइव। Sierra 4,150 mm की होगी जो स्कोडा Kushaq और Hyundai Creta से थोड़ी छोटी होने वाली है। अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Tata की सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी एक से बढ़ कर एक फीचर होने वाले हैं।

2. Tata Avinya EV

Tata Avinya EV
Tata Avinya EV

Tata Avinya EV पिछले कुछ महीनो से काफी चर्चा में है और लोगों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। ये इलेक्ट्रिक कार GEN 3 आर्किटेक्चर पर होगी जो इसे एक प्योर इलेक्ट्रिक कार बनाएगा। AVINYA एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है इनोवेशन। ये टाटा की सबसे ज्यादा लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी होगी जिसमे आपको देखने वो मिलेंगे बटरफ्लाई डोर जो की उप्पर की तरफ खुलेंगे। कंपनी का कहना है की इसमें 500 किलोमीटर की रेंज के साथ काफी पावरफुल चार्जर मिलेगा जो गाडी को केवल 30 मिनट में पूरा चार्ज कर देगा।

3. Tata Harrier EV

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

Tata Harrier कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इसे लोगों ने काफी पसंद किया इसकी परफॉरमेंस, फीचर्स और काफी लक्ज़री डिज़ाइन को देखते हुए। ये भारतीय कंपनी की एक सबसे सफर SUV है जो अब इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च होने जा रही है। हालही में हुए ऑटो एक्सपो में इसे दिखाया गया था और लोगों के वाहन काफी ज्यादा भीड़ जमा थी। नई इलेक्ट्रिक हरियर में आपको कमाल की मोटर और बैटरी मिलेगी जिसकी मदत से ये गाडी बढ़िया रेंज और टॉप स्पीड पर आसानी से जा सकेगी। उम्मीद है की ये इस बार आल व्हील ड्राइव में लॉन्च होगी जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देगा।

4. Tata Punch EV

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch तकरीबन एक साल पहला लॉन्च हुई थी पेट्रोल और डीजल इंजन में और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। आज के टाइम पर Punch देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। अब कंपनी इस बढ़िया गाडी को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने जा रही है जिसको कुछ दिन पहले रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था। कंपनी का कहना है की नई इलेक्ट्रिक पंच में आपको 350 किलोमीटर की रेंज देना वाला बैटरी सेटअप मिलेगा और साथ ही कमाल के फीचर्स के साथ सुन रूफ भी।

5. Tata Nano EV

Tata Nano EV
Tata Nano EV

Tata Nano दुनिया की सबसे ज्यादा प्रचलित गाडी है जिको कुछ ख़ास कामियाबी नहीं मिली थी। लेकिन अब टाटा मोटर्स अपनी Nano को दोबारा लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी बढ़िया मोटर, बैटरी और फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी इसकी टक्कर MG की बिलकुल नई कॉमेट से करवाएगे। लोगों को इस गाडी का काफी इंतज़ार है और जैसे टाटा की सबसे इलेक्ट्रिक गाडी बढ़िया रिस्पांस दे रही है वैसे ही Nano EV से भी कंपनी को काफी उम्मीद हैं।

6. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV एक बेहद अनोखे डिज़ाइन की इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे काफी बढ़िया मोटर, बैटरी और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी को कंपनी ने हालही में हुए ऑटो शो में भी दिखाया था और लोगों ने इसको काफी पसंद भी किया। टाटा ने इस गाडी का डिज़ाइन बेहद लक्ज़री बनाया है और साथ ही इसकी कीमत को भी ज्यादा नहीं रखा। इस गाडी में आपको पहली बार एयरोडायनामिक व्हील देखने को मिलेंगे जो इसे एक काफी आकर्षक गाडी बना देता है।