MG मोटर लॉन्च करने जा रहा है ये 3 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

MG Motors is Launching 3 New Electric Cars Soon

आज के समय में न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं क्यूंकि ये गाड़ियां हर तरह से पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों से बढ़िया और किफायती हैं। अगर आप बात करे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की परफॉरमेंस की तो ये हर मामले में ICE गाड़ियों को मात देती हैं चाहे वो टॉप स्पीड हो या फिर अक्सेलरेशन। MG मोटर्स ने अभी तक तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हैं जिनमे सबसे नई है Comet EV। लोग MG की गाड़ियों को इनके फीचर्स और लुक्स के कारण पसंद करते हैं। अब MG मोटर्स भारत में अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाडी लॉन्च करने की प्लानिंग में है और इन्हे काफी जल्दी देश में उतार देंगे। आइये देखते हैं कोनसी पांच गाड़ियां आने वाली है और क्या होगा उनमे खास।

1. MG 4

MG 4
MG 4

MG 4 अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी सफल गाडी है जिसमे एक से बढ़ कर एक फीचर्स तो है ही साथ ही इसमें आपको मिलती है बेहद कमाल की रेंज और टॉप स्पीड। इस गाडी में आपको काफी अचे फीचर्स मिलेंगे जैसे की ADAS, सनरूफ, 17″ की एलाय व्हील, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटोप्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इमरजेंसी ब्रेक व ट्रैफिक अलर्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर। उम्मीद है की MG ये गाडी इस साल के आखिर तक भारत में लॉन्च कर देगी और इसकी कीमत होगी 15 लाख से 21 लाख रुपए तक।

2. MG Marvel R

MG Marvel R
MG Marvel R

MG Marvel R एक काफी कमाल की इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे ब्रिटिश कंपनी तीन मोटर का सेटअप देगी। इस गाडी को MG ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। कंपनी का कहना है की ये गाडी 284 HP की पावर के साथ 665 NM का टार्क निकालेगी। इसमें MG की सभी गाड़ियों की तरह एक से बढ़ कर एक ADAS जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। MG ने इस गाडी की भारतीय बाजार के लिए कीमत राखी है 26 लाख से 30 लाख रुपए जो की एक बढ़िया कीमत है इतनी पावरफुल और ढेर सारे फीचर्स वाली गाडी के लिए।

3. MG 5 Estate

MG 5 Estate
MG 5 Estate

MG 5 Estate एक काफी दमदार 7 सीट वाली इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको देखने को मिलेगा 61.1kWh बैटरी पैक जिसकी मदत से ये गाडी निकालेगी 400 किलोमीटर से अधिक रेंज। इसमें आपको काफी पावरफुल मोटर मिलती है जो 156 हार्सपावर और 280 NM का टार्क निकलने में सक्षम है। इस गाडी की कीमत थोड़ी ज्यादा होने वाली है लेकिन इसके फीचर्स, डिज़ाइन और पावर को देखते हुए ये कीमत काफी ठीक है लेकिन आपको इस कीमत पर और भी बढ़िया ऑप्शन मिल सकते हैं। उम्मीद है की ये गाडी लॉन्च होगी 50 लाख से 60 लाख रुपए की कीमत से। ये देखिये: Tata Motors लॉन्च करने जा रही है ये 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां