लॉन्च होने जा रही है 150 KM रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Future Garage To Launch New Electric Bike ELK In 2023

भारत में आज के टाइम पर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा आकर्षक हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसके चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनी ई-व्हीकल लॉन्च कर रही है एक से बढ़ कर एक टेक्नोलॉजी के साथ। पिछले कुछ समय में काफी सारे इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई जिनमे काफी अचे फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिला और अब इनमे शामिल होने जा रही है ये नई Future Garages की ELK इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल। आइये देखते हैं क्या है इस बाइक में ख़ास और कितनी रहेगी इसकी कीमत।

ELK इलेक्ट्रिक बाइक में मिलेगी पावरफुल मोटर व बैटरी

ELK electric bike
ELK electric bike

ये इलेक्ट्रिक बाइक एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो बाइक को 1 से 2.5 घंटों में चार्ज करने में सक्षम होगा। इस ELK इलेक्ट्रिक बाइक में एक बढ़िया 5kW पावरफुल मोटर होगी जो इसकी 100 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड तक लेके जाएगी। इस बाइक की सबसे ख़ास चीज़ है इसका डिज़ाइन जो इसे सबसे अलग व स्पोर्ट्स बाइक जैसा बनता है।

कीमत भी होगी बेहद किफायती

कंपनी ने इस ई-बाइक की अभी कीमत नहीं बताई है लेकिन इसकी कीमत का अनुमान दिया है जो की होगी ₹1,50,000 रुपए। ये एक अनुमान की कीमत जो की काम ज्यादा हो सकती है। अभी इस बाइक के वैरिएंट के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं है। इसको कंपनी अलग अलग बैटरी ऑप्शन में लॉन्च करेगी जो की हर प्रकार के ग्राहकों के लिए बानी होगी।

मोटर5kW
रेंज150 KM
चार्जिंग टाइम1-2 घंटे
टॉप स्पीड100 kmph
कीमत₹1,50,000

टॉप स्टोरी: लॉन्च हुआ 100 KM रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा बढ़िया फीचर्स व कीमत के साथ