Ultraviolette भारत की सबसे ज्यादा रफ़्तार की इलेक्ट्रिक सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी है जिनकी अभी F77 मार्किट में मौजूद है। अब कंपनी एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक ला रही है जिसमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी किफायती कीमत पर। कंपनी ने ऐसा कहा की इनका नया X44 इलेक्ट्रिक व्हीकल बाइक भी हो सकता है और स्कूटर भी। लेकिन ये कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बनाने में विशेष है तो हो सकता है की ये X44 एक इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है।
Ultraviolette ने ले लिया नया ट्रेडमार्क

भारत में अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा बिक रहे हैं व लोग इन्हे बेहद पसंद करते हैं। अगर ये X44 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ तो ये ओला, अथेर व सिंपल को काफी बढ़िया टक्कर देना वाला है। जब कंपनी ने अपनी F77 की एक वीडियो को लांच किया था तो उसमे अपने आने वाले कुछ बढ़िया प्रोडक्ट की परछाई दिखाई थी और हो सकता है की अब ये X44 उनमे से ही एक हो जो लांच होने वाला है।
ये कंपनी एक बेंगलुरु स्तिथ स्टार्टअप कंपनी है जो देश में सबसे ज्यादा स्टाइलिश, ज्यादा परफॉरमेंस व सबसे महंगे इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन लांच करती है और अब जो नया इलेक्ट्रिक व्हीकल आने वाला है वह एक दमदार व स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। कंपनी ने दावा किया है की इस नए ई-व्हीकल में परफॉरमेंस व रेंज कमाल की होने वाली है व इसका डिज़ाइन भविष्य से होगा। यह भी पढ़े: इस कार्गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी 120km की रेंज व सबसे किफायती कीमत