150 km रेंज के साथ भारत की पहेली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक दे रही दस्तक

Ultraviolette F99 मोटरसाइकिल

अगर आप भी हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शुअकीन है, आपको भी तेज़ रफ़्तार वाली सुपर मोटरसाइकिल पसंद है, और आप भी किसी ऐसी सुपर बाइक का इंतज़ार कर रहे है जो की इलेक्ट्रिक हो। तो आपका सबर जल्द ही ख़तम होने वाला है, Ultraviolette नामक एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर जल्द ही भारत में अपनी नई Ultraviolette F99 मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। यह मोटरसाइकिल भारत की पहेली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल मिलने वाले है। इस मोटरसाइकिल को Ultraviolette ने EICMA 2023 में पहेली बार शोकेस किया था।

आकर्षक डिज़ाइन

Ultraviolette F99 Electric super bike
Ultraviolette F99 Electric super bike

Ultraviolette F99 मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लाइन और कर्व देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल फैरेड बॉडीवर्क दिया जायेगा, जो की कार्बन फाइबर के एलिमेंट के साथ आएगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको विंगग्लेट और पैनल भी देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको एक्टिव ऐरो सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है, जो की स्पीड और राइडिंग मोड के अनुसार इस मोटरसाइकिल में विंगग्लेट को एडजस्ट करेगा।

दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

Ultraviolette की आने वाली F99 एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक बाइक में 90 kw की पीक पावर आउटपुट देगी। इसके अलावा ये मोटर 450 Nm का पीक टार्क भी पैदा करेगी। F99 मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, स्पोर्ट और इनसेन। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडुलर बैटरी सिस्टम देखने को मिल जायेगा। जो की चार स्वप्पाब्ले बैटरी पैक के साथ आएगा। इस मोटरसाइकिल में आपको एक सिंगल चार्ज पे 150 km की रेंज देखने को मिल जाएगी।

क्या होगी कीमत

Ultraviolette कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को लांच करती आरही है। इनकी पहेली और मार्किट में मजूद इकलौती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ultraviolette F77 एक प्रीमियम हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है। भारत के अंदर Ultraviolette कब अपनी F99 को लांच करेगी इस बात की कोई पाकी खबर अभी तक कंपनी दवारा नहीं दी गई है, परन्तु ऐसा माना जा रहा है की यह मोटरसाइकिल भारत में 2023 के अंत तक लांच कर दी जाएगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए से शुरू हो जाएगी।