Ultraviolette F99 बनी भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक

Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक

भारत में अभी के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व हर दिन कोई न कोई ब्रांड अपने नए व्हीकल मार्किट में उतार रही है। हालही में लांच हुई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक देश की सबसे प्रीमियम व फास्ट बाइक बानी जिसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। इस बाइक में आपको 265 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिली जिसके साथ इसने सभी रिकॉर्ड टॉड दिए। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और लांच डेट।

बेंगलुरु स्तिथ Ultraviolette ऑटोमोटिव कंपनी ने EICMA 2023 में अपनी नई F99 इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया। इस बाइक को पूरी तरह Ultraviolette के को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम ने डिज़ाइन किया है जिसके साथ ये एक कमाल की परफॉरमेंस देने में सक्षम है। ये इ-बाइक पुराणी F77 के मुकाबले काफी ज्यादा पावरफुल, क्विकर, व फ़ास्ट है। ये नई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक एक बार पूरा चार्ज होकर अपने स्पोर्ट्स मोड में 265 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड आसानी से पकड़ लेती है। ये एक बढ़िया टॉप स्पीड है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

फीचर व परफॉरमेंस

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

नई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से ट्रैक फोकस व्हीकल है जिसमे आपको स्लिक टायर मिलते हैं व इसमें कोई बी मिरर नहीं है और न ही लाइसेंस प्लेट। ब्रांड के इसे तीन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ काफी शानदार डिज़ाइन दिया है जो इसे एक अनोखी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बनाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की पावरफुल मोटर इसे देती है 120 हार्सपावर (90kW) की पावर जिसके साथ ये 265 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। अगर बात करे इसकी अक्सेलरेशन की तो ये केवल 3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।

इस बाइक का डिज़ाइन काफी बढ़िया एयरोडायनामिक के साथ आता है व इसका वजन भी केवल 178 किलो है जिसके साथ ये और भी बढ़िया परफॉरमेंस व अक्सेलरेशन देने में सक्षम है। अभी तक कंपनी ने इसकी मोटर व बैटरी की जानकारी नहीं दी है लेकिन इसके मॉडल से देखने को मिला की इसमें एयर कूल्ड बैटरी व लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। ये एक बढ़िया पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है जो अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड दोनों में सबसे फास्ट है।

टॉप स्पीड 265 km/h
पावर120hp
0-100 km/h3 Sec
वजन178kg
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्ड

कीमत व लांच डेट

ये इलेक्ट्रिक बाइक ट्रैक फोकस है लेकिन इसका रोड वर्शन भी आएगा। इस बाइक की कीमत की बात करे तो Ultraviolette F99 आपको मिलेगी ₹8 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर। ये एक काफी बड़ा अमाउंट है लेकिन अगर इसकी परफॉरमेंस, डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन को देखा जाये तो ये एक शानदार इ-बाइक है। कंपनी इसे ग्लोबल मार्किट में लांच करने की तयारी में है व इसे 2025 की शुरुवात में लांच करने की पूरी उम्मीद है।

यह भी देखिए: OLA के स्कूटरों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट – जानिए तीन स्कूटर का ऑफर