Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक का आ गया स्पेस एडिशन जिसमे है कमाल की टॉप स्पीड

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक का स्पेशल एडिशन

भारत की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है Ultraviolette F77 जिसका अब स्पेस एडिशन लांच हो गया है। जैसे जैसे चंद्रयान 3 मिशन पूरा होने जा रहा है वैसे ही कंपनी ने अपना स्पेस एडिशन लांच करने का सोचा। ये Ultraviolette की इलेक्ट्रिक सुपरबाइक भारतीय स्पेस टेक्नोलॉजी और रिसर्च को दर्शाएगी। कुछ समय पहला कंपनी ने इस बाइक का टीज़र दिखाया था और अब इन्होने इसे लांच कर दिया व लोगों को इसका डिज़ाइन व ग्राफ़िक बोहोत पसंद आये। ये बाइक लिमिटेड यूनिट्स में बनाई जायगी जिसे कुछ हो लोग खरीद सकते हैं। ये कंपनी की सबसे एडवांस व पावरफुल बाइक होने वाली है जिसकी केवल 10 यूनिट ही बनाई जाएँगी।

मिलेगी केवल 10 यूनिट

Ultraviolette F77 Electric Bike
Ultraviolette F77 Electric Bike

इस नई Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग आज यानी 22 अगस्त से शुरू होंगी श्याम 6 बजे से कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक सुपरबाइक की कीमत रखी है ₹5.60 लाख रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है 10 यूनिट वाली स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के लिए जिसमे अब तक से सबसे आधुनिक फीचर व परफॉरमेंस मिलने वाली है। भारत में इसकी केवल 10 कॉपी होंगी जिनमे एक जैसे फीचर, पावर, कलर व डिज़ाइन मिलने वाला है।

मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर व एल्युमीनियम चाबी

Ultraviolette F77 स्पेस दितिओं इलेक्ट्रिक सुपरबाइक में एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया गया है और एडवांस्ड एयरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इस बाइक में बिलकुल अलग पैन स्कीम मिलती है एयरोस्पेस ग्रेड पेंट की जो इसे करोसिओं प्रोटेक्शन, UV और फाडे रेजिस्टेंस, केमिकल रेजिस्टेंस व साथ में थर्मल स्टेबिलिटी भी देता हैं। ये एक काफी आधुनिक तरीके से बनाई गई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे आप अपना बना सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में एल्युमीनियम की चाबी मिलती है जो की काफी स्पेशल होने वाली है। ये चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम 7075 लाइटवेट से बानी है जो की बोहोत स्पेशल व महंगा होता है। ये एक काफी दमदार, सुन्दर व पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक है जो अनोखे फीचर, डिज़ाइन व फीचर के साथ मिलेगी।

मोटर, परफॉरमेंस व रेंज

इस नई Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन इलेक्ट्रिक सुपरबाइक में सबसे पावरफुल मोटर व बैटरी मिलती है। ये बाइक जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड केवल 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 152 किलोमीटर प्रतिघंटा जो की देश की सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। ये ई-बाइक 40.5 हार्सपावर व 100 NM का टार्क निकालने में सक्षम है व ये 307 किलोमीटर की रेंज देती है एक बार पूरा चार्ज होने पर। आप इस बाइक को आज यानी 22 अगस्त श्याम 6 बजे बुक कर सकते हैं कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर।

यह भी देखिए: अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,500 की EMI पर