Ultraviolette F77 ई-बाइक है सबसे फ़ास्ट
दुनिया में अब सब इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद करते हैं पेट्रोल यानी ICE को छोड़ कर। आज के जो इलेक्ट्रिक व्हीकल आ रहे हैं उनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि इनमे आपको मिलती हैं कमाल की सेफ्टी व परफॉरमेंस। काफी सारी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने व्हीकल को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर रही हैं व बोहोत सी नए कम्पनिया भी आ गई हैं अपने इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट को लेकर।
आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ultraviolette F77। ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत में अभी के समय में सबसे ज्यादा परफॉरमेंस देना वाली इलेक्ट्रिक सुपर बाइक। इसमें आपको एक पावरफुल मोटर के साथ बढ़िया बैटरी भी मिलती है जो बाइक को परफॉरमेंस के साथ साथ रेंज भी बढ़िया दे। रही बात इसके फीचर की तो कंपनी ने इसमें सभी आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया है जिसके बाद आपको इसमें एक लक्ज़री फील भी मिलेगा।
आती है पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ

Ultraviolette F77 में आपको देकने को मिलेगी 32000w की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 10.3 kWh की बैटरी। इस मोटर और बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक सुपर बाइक देती है 307 किलोमीटर की धांसू रेंज व 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस ई-बाइक के हिसाब से और इतना ही नहीं ये बाइक जीरो से 100 की स्पीड केवल 7.8 सेकंड में पकड़ लेती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल व एक लाख किलोमीटर तक की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है।
मिलेंगे आधुनिक फीचर
अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर की तो इसमें सबसे ख़ास चीज़ है इसका फ़ास्ट चार्जर जो बाइक को केवल चार घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस बाइक में मिलता है आपको एक बड़ा इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन डिस्प्ले, आगे पीछे के डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर लाइट, LED लाइट, स्पीकर्स, ब्लूटूथ, USB चार्जर व कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर।
कीमत
अब बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक सुपर बाइक की कीमत की। इसकी शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है Rs.3,80,000 रुपए। खरीदने के बाद आपको इसका इन्शुरन्स करवाना होगा जो होगा Rs.19,632 रुपए जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत पड़ जाती है Rs.3,99,632* रुपए इसके STD मॉडल की। इसके दो और मॉडल आते हैं Recon व Limited जिनकी ऑन-रोड कीमत है Rs.4,75,970* व Rs.5,72,666* रुपए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं 40000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपकी EMI बनती है ₹10,941 से लेकर ₹15,680 रुपए तक। देखिए: EV चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस करने के लिए करना होगा इतना इन्वेस्ट