भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹38,900 में, देगा 80 KM की रेंज

Ujaas eGo LA Electric Scooter

भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे है जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों में काफी मुकाबला हो रहा है। इसके कारण कंपनियां कम कीमत में बढ़िया फीचर और रेंज वाले स्कूटर निकल रही हैं। हालही में लॉन्च हुआ Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया लुक और फीचर्स के साथ आया है जिसमे काफी अचे रेंज भी देखने को मिली। यह स्कूटर एक बार पूरा चार्ज होने पर 75 से 80 KM की रेंज देना में सक्षम है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं इस नए Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और जानेंगे क्या है इसमें ख़ास और क्यों है इसकी कम कीमत।

Ujaas eGo LA मोटर, बैटरी, रेंज और स्पीड

Ujaas eGo LA Electric Scooter
Ujaas eGo LA Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V/26Ah की बैटरी पैक मिलता है जो की 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट होती है। यह स्कूटर अपने बैटरी से 75 से 80 KM की रेंज देना में सक्षम है जो की एक बढ़िया रेंज है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए। अगर बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो एक बढ़िया स्पीड मानी गई है।

मोटर60V/26Ah
बैटरी250 वाट
चार्जिंग टाइम6-7 hr
रेंज75-80 KM
टॉप स्पीड60 km/h
कीमत₹38,900
EMI (2Y)1620 p.m

फीचर और चार्जिंग

Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमाल के फीचर्स जैसे डिजिटल मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी लाइट, एलाय व्हील और फ़ास्ट चार्जर। इसके फ़ास्ट चार्जर की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 6 से 7 घंटे में पूरा चार्ज हो जाता है। वही इसमें आपको आगे और पीछे दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आप इससे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं और लोन व EMI की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।