अब UAE भी ला रहा है अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक जिसमे है 300km की रेंज

आज के समय में पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रही है व एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी के साथ ई-व्हीकल लांच कर रहे हैं। भारत, चीन, जापान के बाद अब UAE भी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को ला रहा है जो कमाल की परफॉरमेंस के साथ आने वाली है। कंपनी का दावा है की ये इलेक्ट्रिक बाइक 300 किलोमीटर की रेंज के साथ 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकती है।

मिलेगी कमाल की परफॉरमेंस व फीचर

download 12 1

कंपनी के मालिक Rashid Al Salmi ने कहा की ये UAE की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी जो आने वाली 6 महीनों में लांच हो जायगी। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक की सभी प्रकार की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिनमे ये काफी बढ़िया साबित हो रही है। इस ई-बाइक में काफी सारे सेफ्टी फीचर मिलेंगे व 360 डिग्री कैमरा भी आने वाला है। इसमें काफी बढ़िया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमे सभी फीचर मिलेंगे।

बनी है पूरी तरह से UAE में

UAE स्तिथ इस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को काफी बढ़िया डिज़ाइन दिया है। कंपनी के मालिक राशिद ने कहा की इस ई-बाइक के सभी पार्ट पूरी तरह से UAE में बनाये जाएगे। Sulmi की ये इलेक्ट्रिक बाइक फीचर से भरी हुई होगी जो आपको एक प्रीमियम लुक के साथ कमाल की परफॉरमेंस देना में सक्षम है। Sulmi कंपनी के मालिक राशिद ने कहा की उन्होंने इस कंपनी के लिया अपना सब कुछ लगा दिया है व ये उनका सपनो का प्रोजेक्ट है जो की 6 महीनों में लांच हो जायगा।

मिलेंगे सभी सेफ्टी फीचर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार्जर, LED लाइट, स्टाइलिश बॉडी डिज़ाइन, पावरफुल मोटर व बैटरी के साथ बोहोत से सेफ्टी फीचर आते हैं जिनमे ABS व 360 डिग्री कमरा शामिल है। सुलमि कंपनी ने इस बाइक को बढ़िया परफॉरमेंस व साथ एक सेफ बाइक भी बनाया जो आपको सुरक्षित रखेगी 150 किलोमीटर प्रतिघंटे तो तेज़ रफ़्तार पर भी। ये भी देखिए: Ultraviolette लांच करने जा रहा है किफायती इलेक्ट्रिक सुपर बाइक