Honda Launching Two New Electric Scooters In India
Honda ग्लोबल के नए अपडेट के मुताबित कंपनी भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिनमे काफी तगड़ी परफॉरमेंस के साथ कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे। ये दोनों स्कूटर 2024 की शुरुवात में देश में आ जाएंगे जिनकी बुकिंग की शुरुवात इस साल के आखिर तक हो जाएगी। आइये देखते हैं क्या होगा इन स्कूटरों में ख़ास और कितनी होने जा रही है इनकी कीमत।
इनमे मिलेगी आपको Swappable और फिक्स्ड बैटरी का ऑप्शन
Honda ने हालही में कन्फर्म किया की इनके दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अगले साल आ जाएंगे जिनमे आपको मिलने जा रही है Swappable बैटरी व फिक्स्ड बैटरी दोनों। कंपनी के डॉक्यूमेंट के मुताबित – “Explore power sources other than swappable batteries to expand options for customers to choose from” इसका मतलब है की आने वाले दोनों स्कूटरों में Swappable व Fixed बैटरी दोनों का ऑप्शन मिलेगा, ताकी ग्राहक अपनी जरुरत और बजट के अनुसार स्कूटर खरीद सके। इसके अनुसार कंपनी इन स्कूटरों में अलग अलग वैरिएंट देंगे या फिर हो सकता है की इनमे बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा।
डिज़ाइन और लुक्स

अगर हम इनके डिज़ाइन की बात करे तो इनका काफी बढ़िया डिज़ाइन होने वाला है जिनमे एक रेगुलर स्कूटर जैसा होगा वहीँ दूसरा काफी स्पोर्टी। जो इनका रेगुलर लुक वाला स्कूटर है जो काफी हद तक Honda Activa जैसा है जो की आने वाली Activa EV भी हो सकती है। हलाकि अभी तक इनके नाम को लेकर कोई कन्फ़र्मेशन नहीं है। जो इनका दूसरा स्पोर्टी लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है वो बिलकुल हूबहू पहला आने वाली हौंडा Dio जैसा हो सकता है।
दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होगी जिनमे कोड नाम है E। इन स्कूटरों के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है लेकिन ये लॉन्च होने के बाद सीधा Ola के स्कूटर से मुकाबला करेंगे। Ola आज के समय की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिसको केवल हौंडा ही चलेंगे कर सकता है क्यूंकि अगर हम ICE स्कूटर की बात करे तो सालों से देश में केवल हौंडा ही राज करती आई है और उम्मीद है की इलेक्ट्रिक अवतार में भी हौंडा ही राज करेगी। टॉप स्टोरी: Maruti Suzuki Jimny की On-Road कीमत व EMI प्लान