अगले हफ्ते लॉन्च हो रही हैं ये दो कमाल की नई गाड़ियां, जानिए खास बातें

Table of Contents

2 Amazing Cars Launching Next Week

भारत में पिछले कुछ समय से काफी बढ़िया गाड़ियां आ रही हैं जिन्हे लोगों ने काफी पसंद किया। अब दो बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां लॉन्च लड़ने जा रही हैं बिलकुल नई गाड़ियां। मारुती सुजुकी और हौंडा दोनों अपनी नई गाड़ियों के साथ तैयार हैं और इन्हे अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। मारुती सुजुकी अपनी Jimny की कीमत बताने जा रही है और हौंडा Elevate को ग्लोबल लॉन्च करने जा रहा है। दोनों ही गाड़ियां काफी शानदार हैं, आइये देखिये क्या है इन गाड़ियों में खास बातें।

1. Maruti Suzuki Jimny

Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny

ये पांच डोर वाली Maruti Suzuki Jimny हालही में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाई गई थी जिसकी अभी से पहले 30,000 बुकिंग हो चुकी हैं। ये गाडी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मशहूर है जो की अभी तीन डोर के ऑप्शन में उपलब्ध है। Jimny काफी सारे बढ़िया फीचर्स और ऑफ-रोड अक्षमता के साथ आएगी जिसकी कीमत की उम्मीद लगाई जा रही है 10 लाख से लेकर 14 लाख एक्स-शोरूम तक। यह अब तक की सबसे ज्यादा फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी की Jinmy होने वाली है। इसमें आपको 1.5 लीटर का चार सिलिंडर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 105PS की पावर और 134 NM का टार्क निकालने में सक्षम है।

2. Honda Elevate

Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate एक काफी शानदार लक्ज़री SUV होने वाली है जिसमे एक से बढ़ कर एक फीचर के साथ कमाल की पावर भी मिलेगी। हौंडा अपनी इस गाडी को 6 जून को ग्लोबल मार्किट में लॉन्च करने जा रहा है जो की सीधा Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से मुकाबला होगा। इस गाडी की लम्बाई होने वाली है 4.3 मीटर और ये नई हौंडा सिटी के प्लेटफार्म पर ही बनने वाली है।

इस गाडी में आपको कमाल के फीचर्स मिलेंगे जैसे की ADAS, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सिंगल पैनल सनरूफ, 350 कैमरा, वायरलेस चार्जर। इसमें आपको मिलेगा 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन जो 121 PS की पावर और 145 NM का टार्क निकालने में सक्षम है।