TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ ₹2.50 लाख की शुरुवाती कीमत पर

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे महंगा स्कूटर

भारत में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की पावर, टार्क व फीचर देखने को मिलते हैं। TVS अपने iQube ई-स्कूटर के बाद अब ले आया है X इलेक्ट्रिक स्कूटर जो काफी लम्बे समय से चर्चा में था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Creon कांसेप्ट पर आधारित है जो की 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। अब TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे महंगा व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है जिसमे ABS ब्रेक जैसे फीचर भी मिलने वाले हैं। आइये जानते हैं इस ई-स्कूटर के बारे में और जानते हैं क्या है इसमें खास।

बैटरी, चार्जर व रेंज

TVS X Electric Scooter
TVS X Electric Scooter

काफी सारे टीज़र निकालने के बाद आखिर TVS ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर X लांच कर ही दिया और इसमें मिलने वाले फीचर व परफॉरमेंस ने लोगों को चौंका दिया। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी ₹2.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ अब देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है। TVS X ई-स्कूटर में आपको मिलती है 4.4kWh की बैटरी जो देती है IDC 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस ई-स्कूटर को आप चार्ज कर सकते हैं स्मार्ट X फ़ास्ट चार्जर के साथ जो इसे केवल 50 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है या फिर आप इसे 950W के चार्जर के साथ कर सकते हैं जो जीरो से 80% चार्ज 4 घंटे 30 मिनट में करेगा। अगर आप इसका पोर्टेबल चार्जर खरीदते हैं तो उसकी कीमत है ₹16,275 रुपए।

मोटर, पावर व टॉप स्पीड

इस नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है PMSM मोटर जो इसे पीक 11kW की पावर व 40 NM का टार्क देती है। जो की काफी शानदार है। इस मोटर के साथ ये स्कूटर 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है व जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने के केवल 2.6 सेकंड का समय लगाता है। साथ ही इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं Xtealth, Xtride, Xonic जिनकी मदत से आप इसे अपनी मूड व जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं। इस स्कूटर में आपको दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं जिसमे आगे वाले 220mm व पीछे वाले 195mm के हैं। इस सबसे खास फीचर जो इस स्कूटर में आता है वो है ABS ब्रेक जो की डिश में केवल इस स्कूटर में उपलब्ध है।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 10/25-इंच की डैश डिस्प्ले जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इस इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, नेविगेशन, जीपीएस जैसे काम कर सकते हैं। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर की डिस्प्ले में आप वीडियो चला सकते हैं व गेम भी खेल सकते हैं जो इसे काफी शानदार बनाते हैं। इसमें आपको PlayTech एंटरटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसमे आपको गेम भी मिल जायँगे। इस स्कूटर में आपको रिवर्स असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, व हिल होल्ड जैसे आधुनिक फीचर भी मिलते हैं।

बुकिंग, डिलीवरी व कीमत

इस नए TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹2.50 लाख रुपए जो इसे भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। यह स्कूटर अब बिकने के लिए त्यार है लेकिन इसमें आपको किसी भी प्रकार की FAME-II सब्सिडी नहीं मिलेगी। इस ई-स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं व इसकी डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू होंगी। इस स्कूटर के पहला 2000 खरीददारों को स्मार्ट वाच व ‘Curated Concierge’ पैक फ्री मिलेगा जिसकी कीमत ₹18000 है। आप अगर सबसे पावरफुल व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक शानदार ऑप्शन बन सकता है जिसका डिज़ाइन व लुक भारत में सबसे अलग व स्पोर्टी है।

यह भी देखिए: Okaya का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें केवल ₹1500 की EMI पर