TVS ला रहा है अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा पसंद करने लगे हैं व अब ICE यानी पेट्रोल के मुकाबले लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने लगे हैं। आज जो ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं हुनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्कि इनमे कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है जो कोई पेट्रोल का स्कूटर नहीं दे सकता। TVS का अभी iQube इलेक्ट्रिक मार्किट में मौजूद है और इस ई-स्कूटर को काफी पसंद किया जा रहा है व इसकी सेल देश में दूसरे नंबर पर सक्से ज्यादा है। अब iQube के बाद TVS एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर जा रही है जिसमे TFT डिस्प्ले सहित बोहोत से कनेक्टिविटी फीचर दिए जाएंगे।
मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

अभी कुछ दिन भी बाकी हैं जब TVS मोटर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लांच कर देगा। कंपनी ने जो हालही में टीज़र दिखाया उस से ये पता चलता है की आने वाला स्कूटर Creon कांसेप्ट है जिसे कंपनी ने कुछ साल पहले दिखाया था। कंपनी ने इसके टीज़र के माध्यम से ये दिखाया की इसमें कमाल की LED लाइट व TFT डिस्प्ले मिलेगी जिसको आप अपनी स्मार्ट वाच से कनेक्ट कर सकते हैं व इस स्कूटर का हैंडल लॉक व बूट अपनी स्मार्ट वाच से ही खोल सकते हैं। ये काफी एडवांस फीचर से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपको जल्द ही भारत के रोड पर दिखेगा।
जाएगा 105 km/h की स्पीड तक
कंपनी द्वारा दिखाई गए टीज़र पर अगर ध्यान दिया जाये तो उसमे हमें पता चलता है की स्कूटर में जो TFT कलर डिस्प्ले है उसपर 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दिखाई गई है जिसका मतलब आने वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 की स्पीड तक भागने में सक्षम होगा। इस टॉप स्पीड का मतलब है की ये स्कूटर एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड होगा जो की ओला, ऐथेर व सिंपल एनर्जी से टक्कर लेगा। अगर बात करे Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो वो पूरी तरह से हाई परफॉरमेंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको रेड और वाइट कलर में दिखाया गया था।
कीमत व लॉन्चिंग डेट

टीज़र के दूसरे स्नैपशॉट से ये पता चलता है की इस स्कूटर में आपको म्यूजिक प्लेयर भी मिलेगा जैसा की ओला व अथेर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में देता हैं। वही इसमें अब स्मार्ट वाच कनेक्ट कर काफी सारे फीचर को ऑपरेट किया जा सकता है जो की राइडर को और भी आसानी देगा। कंपनी ने दावा किया है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत जल्द लांच हो भारत के रोड पर दिखने लगेगा व इसकी कीमत का अनुमान लगाया जाये तो ये ई-स्कूटर एक लाख पचास हज़ार के करीब की कीमत का मिलेगा।
इस ई-स्कूटर में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देंगे। अगर आप भी एक बढ़िया हाई परफॉरमेंस स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा रुकना चाइये क्यूंकि ये एक कमाल का TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसका इंतज़ार काफी लम्बे समय से चल रहा था।
ये भी देखिए: महिंद्रा इलेक्ट्रिक Scorpio व Bolero में मिलेंगे ये खास फीचर