TVS iQube स्कूटर की अब तक बिकी 2 लाख यूनिट, बना सबसे सफल स्कूटर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिकी 2 लाख से अधिक यूनिट

TVS iQube एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे बढ़िया परफॉरमेंस व आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर खिलते हैं। इस स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसकी बढ़िया बिल्ट क्वालिटी और डिज़ाइन के कारण। iQube में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जैसे की टचस्क्रीन डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट व और भी काफी सारे। ये स्कूटर अब दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। iQube इस पिछले 3 साल पहले लांच हुआ था व इस साल इसकी सेल दबा कर हो रही है व ये कुछ ही महीनों में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ देगा अगर ऐसे ही इसकी सेल बढ़ती रही तो। iQube के कारण अब TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट शेयर 24% हो गया है वहींन ओला का 28%।

TVS बानी पहली कंपनी जिसने बेचे 2 लाख EV

TVS iQube E-Scooter
TVS iQube E-Scooter

TVS मोटर का ये सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अब 2 लाख से अधिक यूनिट बिक चुकी है। ये देश का पहला व्हीकल बना है जो दो लाख यूनिट की सेल को पार कर पाया है। इस इलेक्ट्रिक को अपने पहले एक लाख यूनिट को बेचने में करीब तीन साल लग गए लेकिन इस साल FY2024 में कंपनी ने इसकी अब तक 96,151 यूनिट बेच दी हैं जिसका मतलब की अब ये लोगों को काफी पसंद आने लगा है व इसकी डिमांड बढ़ गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रकार की चीज़ों का पैकेज मिल जाता है चाहे वो पावर हो, डिज़ाइन या फिर फीचर।

ये स्कूटर दो वैरिएंट में आता है स्टैंडर्ड व S जिनकी कीमत शुरू होती है 1.34 लाख से लेकर 1.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। iQube की केवल एक महीने सेल थोड़ा डाउन हुई थी और वो है जुलाई 2023 में क्यूंकि इस महीने FAME 2 सब्सिडी में कटौती हो गई थी व स्कूटरों की कीमत बढ़ गई थी। लेकिन इसके बाद कंपनी दिन प्रतिदिन अपने iQube की सेल को बढाती जा रही है व बोहोत जल्द ये देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन जायेगा।

मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व आधुनिक फीचर

TVS iQube स्कूटर अब दो वैरिएंट में आता है स्टैंडर्ड व S। iQube में मिलती है 4.4kW वाली BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक पावरफुल बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 83 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 102 किलोमीटर से अधिक रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 5 घंटों में 85% चार्ज कर देता है।

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7″ की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व कॉल, मैसेज व अन्य सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, रिमोट स्टार्ट, एलाय व्हील, DRL, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व अन्य सभी फीचर मिल जाते हैं।

यह भी देखिए: ₹2,699 रुपए की EMI पर घर लाएं OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर