TVS Raider बाइक मिलेगी केवल ₹2500 की EMI पर

TVS रेडर मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक स्पोर्टी और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की बढ़िया राइडिंग अनुभव, मॉडर्न फीचर्स और पावर व् फ्यूल एफिशिएंसी के शानदार ब्लेंड के साथ आये, तो आपके लिए TVS रेडर एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। TVS रेडर एक नई और प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसको TVS मोटर कंपनी ने भारत के अंदर पहेली बार 2021 में लांच किया था। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS 125 और Honda SP 125 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर मोटरसाइकिल
TVS रेडर मोटरसाइकिल

TVS रेडर में आपको मॉडर्न और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प LED हेडलाइट दी गई है, जिसमे की आपको इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बॉडी के रंग की हेडलाइट काव्ल भी दी गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिजिटल डिस्प्ले स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल और गियर की पोजीशन जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। TVS रेडर भारत के अंदर आपको चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : स्ट्राइकिंग लाल, ब्लेज़िंग नीला, विकेड काला और फ़ीरी पीला।

दमदार परफॉरमेंस

TVS रेडर मोटरसाइकिल
TVS रेडर मोटरसाइकिल

TVS रेडर एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 125cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड तीन वाल्व वाला इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 11.2 bhp की पावर मत्र 7500 RPM पे और 11.2 Nm का टार्क मत्र 6000 RPM पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 99 Kmph की टॉप स्पीड और 57 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

TVS मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी टू व्हीलर को किफायती कीमत पे लांच करने कारण बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। TVS रेडर मोटरसाइकिल में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है : ड्रम डिस्क और कनेक्टेड। इस बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹86,803 रुपए से शुरू हो जाती है। इसके अलावा TVS मोटर्स ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्झ-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
ड्रम₹86,803₹2,501₹27,273
डिस्क₹88,748₹2,772₹29,418
कनेक्टेड₹97,498₹2,961₹30,911
सुपर स्क्वाड एडीशन₹1,02,498₹2,850₹30,034
यह भी देखिए: ₹1100 की EMI पर खरीदें नया Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर