TVS iQube Electric Scooter Refund
Ola के बाद अब TVS भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के ग्राहकों को रिफंड कर रही है। ऐसे इसलिए हो रहा है क्यूंकि कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों पर भारत सरकन ने जुर्माना लगाया है क्योंकि ये सभी कंपनिया गलत तरीके से सब्सिडी का पैसा लोगो को दिला रही थी। इसी के चलते अब TVS भी अपने ग्राहकों को पूरा पैसा देना के लिए तैयार है।
ग्राहकों को मिलेगा ₹9,450 रुपए का रिफंड
भारत सरकार ने लोगों का इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ रुझान बनाने के लिए कंपनियों को कहा था की वो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की ₹1.5 लाख रुपए से काम रखे ताकि लोग इन्हे आसानी से ले सकें। और अगर EV कंपनियां इन स्कूटर के साथ अपना फ़ास्ट चार्जर जोड़ती तो स्कूटर कीकीमत काफी बढ़ जाती थी जिसके चलते ग्राहक को सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती थी। इसी कारण अब ओला के बाद TVS भी अपनी गलती मानते हुए ग्राहकों को पूरा रिफंड करने जा रही है जिसकी रकम बनती है ₹9,450 रुपए।

ये रिफंड उन TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिकों को मिलेगा जिन्होंने स्कूटर के साथ इस चार्जर के लिए अलग से पैसे भरे थे। अब कंपनी उन सभी ग्राहकों को 9,450 रुपए का भुगतान करने जा रही है। ये लोगों के लिए एक काफी बढ़िया खबर है और साथ ही TVS इलेक्ट्रिक ने अपने ग्राहकों और सरकार से माफ़ी भी मांगी और अपनी गलती स्वीकार करी।
Good Will Benefit Scheme की घोषणा हो चुकी है
Good Will Benefit Scheme की घोषणा हो चुकी है। इस स्कीम के तहत ही कम्पनी हर ग्राहक के खाते में पैसा रिफंड करने जा रही है। कंपनी ने यह ऑफिसियल घोषणा तो कर दी है की ग्राहकों को उनका पैसा वापस मिलेगा लेकिन अभी तक कोई हैसे तारीख नहीं दी गई है की वो कब तक आएगा। उम्मीद की जा रही है की TVS अपने ग्राहकों को जल्दी से जल्दी पैसा वापस करेगा। आप भी अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहक हैं तो कंपनी की वेबसाइट को देखते रहे और इस अपडेट जी जानकारी लें।