TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी आती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE यानी पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती होते हैं जिनको चलने की कॉस्ट काफी कम होती है। लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे हाई-परफॉरमेंस, एडवांस व स्मार्ट फीचर और काफी बढ़िया राइडिंग कॉस्ट होती है।
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है व इस स्कूटर की सेल काफी बढ़ गई है। TVS मोटर ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब तक दो लाख यूनिट बेच दी हैं जो की देश में पहली बार हुआ है। पिछले 6 महीने में ब्रांड ने iQube की 93,000 से ज्यादा यूनिट बेच दी व एक ओरे नया रिकॉर्ड बना दिया। सितम्बर 2023 की अगर आप सेल्स रिपोर्ट देखते हैं तो पहले स्थान पर आती हो ओला इलेक्ट्रिक जिन्होंने बेचे कुल 18,635 स्कूटर, लेकिन ओला के पास अभी तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जिनमे S1 एयर व S1 प्रो मार्किट में मौजूद हैं। वही TVS ने केवल एक स्कूटर iQube के साथ बेचे 15,512 यूनिट व देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स में दूसरा स्थान हांसिल किया।
पावर, रेंज व परफॉरमेंस
iQube स्कूटर अभी केवल 2 वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इस स्कूटर में आपको मिलती है 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है 2.25kWh बैटरी। TVS iQube अपनी मोटर के साथ देता है 140NM का टार्क व 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ये स्कूटर 0 से 40 की स्पीड केवल 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है। वही अगर रेंज की बात करे तो इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 102 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 5.25 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
फीचर

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व आधुनिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7″ की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको मिलता है ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, जीपीएस व स्कूटर के सभी अपडेट। TVS में दिए गए हैं बढ़िया एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर व डिस्क ब्रेक जो इसे बढ़िया सेफ्टी देंगे। स्कूटर में सभी प्रकार की LED का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को काफी प्रीमियम लुक देती हैं।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा S, जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,32,400 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹1,47,000 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। iQube का मुकाबला Ola S1, Ather 450X और Simple One के साथ होता है। इस स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,100 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,764 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए: सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर