TVS iQube के बेस मॉडल में मिलेंगे अब ज्यादा फीचर, जानिए कीमत

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है व दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच कर रहे हैं। TVS मोटर ने भी काफी बढ़िया ई-स्कूटर लांच किये जिनमे दमदार परफॉरमेंस देखी गई। TVS अब देश का दूसरा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है ओला इलेक्ट्रिक के बाद।

रेंज100 Km
टॉप स्पीड78 Kmph
वजन117 kg
चार्जिंग टाइम5 Hrs
पावर3000 W
हाइट770 mm
कीमत (ऑन-रोड)₹1,41,533

परफॉरमेंस व रेंज

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अब दो वैरिएंट में आता है स्टैंडर्ड व S। कंपनी ने अब इसके बेस मॉडल में और भी ज्यादा फीचर दाल दिए हैं जिसके बाद अब ये काफी एडवांस व आधुनिक लुक वाला बन गया है। iQube में मिलती है 4.4kW वाली BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक पावरफुल बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 100 किलोमीटर से अधिक रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे मात्र 5 घंटों में 80% चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।

अब मिलेंगे ज्यादा फीचर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व कॉल, मैसेज व अन्य सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें आपको USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, रिमोट स्टार्ट, एलाय व्हील, DRL लाइट, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व अन्य सभी फीचर मिल जाते हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,32,405 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से और जाती है ₹1,47,069 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,620 रुपए की शुरुवाती डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको ₹3,145 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक।

यह भी देखिए: 140km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है किफायती कीमत पर