आज का समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है व लोगों को अब ये बोहोत पसंद आने लग गए हैं इनकी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के कारण। आज जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मिलते हैं उनका डिज़ाइन पेट्रोल वाले स्कूटर से भी ज्यादा बढ़िया है और ये कीमत में किफायती भी हैं। TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाला ई-स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रकार के फीचर व 100 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।
मिलती है बढ़िया पावर

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 4.56 kWh की लिथियम आयन बैटरी जिसके साथ जुडी है 4.4kW BLDC हब मोटर। इस मोटर व बैटरी के साथ ये ई-स्कूटर देता है 145 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो बैटरी को जीरो से पूरा चार्ज केवल 4 घंटों में कर देगा। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
आधुनिक फीचर
नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें मिलते हैं एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, LED लाइट, DRL लाइट, बूट लाइट, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, जीपीएस, फ़ास्ट चार्जर, व और भी बढ़िया बढ़िया फीचर। यह स्कूटर आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है। इसमें आपको 17 लीटर की बूट स्टोरेज भी मिलती है।
मिलेगा कम EMI प्लान पर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,58,720 रुपए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का RTO होगा ₹9,523 रुपए में और बिमा ₹5,542 में जिनके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत आ जाती है ₹1,75,215 रुपए। ये कीमत ओला के स्कूटर के मुकाबले काफी ज्यादा है लेकिन TVS iQube उसके मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और बड़ा है। इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹18,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹5,051 रुपए की EMI देनी होगी अगले 36 महीनो तक।
ये भी देखिए: महिंद्रा जल्द ही लांच करेगा Thar का इलेक्ट्रिक वैरिएंट