TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट का EMI प्लान

TVS iQube के आते हैं दो वैरिएंट Standerd व S

आज के सम्य में भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे काफी बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। पहले का सम्य अलग था जब इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद बोरिंग व धीमे होते थे लेकिन आज जो ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं उनमे कमाल एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है व ये अब पेट्रोल के स्कूटर से भी बढ़िया माने गए हैं। देश में अब सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काफी जोर शोर से काम कर रही हैं व बढ़िया बढ़िया मॉडल लांच कर रही हैं। TVS ने ही हालही में अपना iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया।

देता है कमाल की परफॉरमेंस

tvs
TVS iQube

TVS iQube के अभी बाजार में दो वैरिएंट मौजूद हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। दोनों वैरिएंट बढ़िया फीचर व टॉप स्पीड के साथ आते हैं केवल इनमे रेंज का फ़र्क़ है। इस स्कूटर में 2.25kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो स्कूटर को 75 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही इसमें आपको 4.4kW की BLDC हब मोटर मिलती है जो 140 NM का टार्क निकालने में सक्षम है व स्कूटर को 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

iQube में मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

अगर बात करे TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें कंपनी ने सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमे TVS का SmartXonnect फंक्शन भी देखने को मिलेगा। इस इंफोटेनमेंट में आप अपना स्मार्टफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं जिसके साथ आप अपनी कॉल मैसेज का अपडेट ले सकेंगे। स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड भी मिल जाते हैं जो आपकी जरुरत या मूड के हिसाब से स्कूटर को चलने में मदत करेंगे।

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के एलाय व्हील मिलते हैं डिस्क ब्रेक के साथ व बढ़िया टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी आता है जो आपको एक कम्फर्टेबले राइड देगा। इस स्कूटर के पीछे ड्रम ब्रेक व ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर दिए गए हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन केवल 118 किलोग्राम रखा है ताकि ये बढ़िया परफॉरमेंस व ज्यादा रेंज निकाल सके। iQube एक काफी शानदार व स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

अब बात करते हैं TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की। इस ई-स्कूटर के दो वैरिएंट है जिनमे स्टैंडर की कीमत है ₹1,31,932 रुपए ऑन-रोड वही टॉप मॉडल S की कीमत है ₹1,46,963 रुपए ऑन-रोड। ये एक काफी अच्छी कीमत है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखते हुए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,596 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹4,526 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना अगले तीन सालों तक।

वैरिएंटकीमतडाउन पेमेंट EMIटाइम
स्टैगर्ड₹ 1,31,932₹6,596₹4,52636 महीने
S₹ 1,46,963₹7,348₹5,04236 महीने

ये भी देखिए: TVS का लांच होगा स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर TFT डिस्प्ले के साथ