OMG! TVS iQube और Ampere Electric के ई-स्कूटरों की बढ़ी भरी कीमतें

Table of Contents

TVS iQube And Ampere Electric E-Scooter Price Hike

जून से सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमत बढ़ गई है FAME-2 सब्सिडी में गिरावट होने के कारण। इस सब्सिडी में गिरावट इसलिए हुई क्यूंकि भारत सरकार का जो इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री का लक्ष्य था वो पूरा हो चूका है और अब इन्होने 15% प्रति किलोवाट सब्सिडी को 10% से काम कर दिया है जिसके चलते सभी दो पहिया वाहनों की कीमत में उछाल आया है। इसके चलते Hero इलेक्ट्रिक ने अपने किसी भी ई-व्हीकल की कीमत को नहीं बढ़ने दिया और वही Ampere इलेक्ट्रिक और TVS iQube की कीमतों में भारी उछाल आया है। आइये देखते है कितनी हुई अब इन स्कूटरों की कीमत।

Ampere Electric

Ampere Electric
Ampere Electric

Ampere Electric के अभी तीन ई-स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं जिनकी कीमतों में उछाल आया है। इनका सबसे पहला स्कूटर है Zeal EX जिसकी कीमत में ₹20900 रुपए का उछाल आया और अब इस स्कूटर की कीमत हो गई है ₹95900 रुपए। वही इनके दूसरे मॉडल Magnus EX की कीमत ₹21000 रुपए बढ़ गई है और अब इस स्कूटर की टोटल कीमत है ₹1,04,900 रुपए। Ampere के सबसे बड़े मॉडल Primus में सबसे ज्यादा कीमत बढ़ई है जिसमे ₹39,100 का उछाल आया और अब इसकी कीमत है ₹1,49,200 रुपए।

Scooter NamePrice IncreasedNew Price
Ampere Zeal EX₹20,900₹95,900
Ampere Magnus EX₹21,000₹1,04,900
Ampere Primus ₹39,100₹1,49,200

TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है इसकी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज और कमाल के फीचर के कारण। अब FAME-2 सब्सिडी में गिरावट के कारण ये स्कूटर अब महंगा हो गया है और इसकी कीमतों में ₹17,000 रुपए से लेकर ₹22,000 रुपए बढ़ी है। बिलकुल शुरुवात में इस स्कूटर पर सरकार द्वारा 51000 की सब्सिडी मिलती थी लेकिंग अब इसके दाम बढ़ गए हैं। टॉप स्टोरी: 3 सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर