भारत सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए टेक्नोलॉजी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है जिनमे न केवल बढ़िया रेंज होती है बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देता हैं। अब देश में TVS अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है जो अब तक का सबसे ज्यादा परफॉरमेंस निकालने वाला ई-स्कूटर होगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में व देखते हैं क्या है इसमें खास।
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Creon जो की 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। अब कंपनी इसे दुबई में हो रहे इवेंट में लांच करने जा रही है। ये अगस्त 25, 2023 को लांच हो जायगा। इस इवेंट में TVS अपने इस नए स्कूटर के बारे में सभी डिटेल बताने जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है की ये Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के मुकाबले काफी ज्यादा एडवांस होने वाला है व इसमें और भी ज्यादा फीचर मिलेंगे।
बनेगा सबसे तेज रफ़्तार का इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक काफी स्पोर्टी है व इसमें ज्यादा परफॉरमेंस निकालने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमे सभी फीचर काफी एडवांस होंगे। इसके इंफोटेनमेंट में आप ब्लूटूथ, WiFi, GPS व म्यूजिक इत्यादि सब चला सकते हैं। इसके कांसेप्ट मॉडल में तीन लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया था जो 12 kW की पावर निकालने में सक्षम थी। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर जीरो से 96 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 5.1 सेकंड में पकड़ लेगा। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है व अभी तक कोई भी स्कूटर इतनी स्पीड से नहीं भाग सकता भारत में।
मिलेगी 150km की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कांसेप्ट मॉडल 80km की रेंज निकालता था व फास्ट चार्जर उसे जीरो से 80% चार्ज केवल 60 मिनट में कर देता था। लेकिन इसका प्रोडक्शन मॉडल 150km रेंज के साथ आ सकता है जो की काफी बढ़िया रेंज होगी एक ई-स्कूटर के लिए। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ola S1 प्रो व Simple One के साथ होगा। यह एक काफी दमदार व फीचर से भरा हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके हर प्रकार के कामों के लिए एकदम बढ़िया साबित होगा। ये भी पढ़े: खरीदें इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बिना डाउन पेमेंट व केवल 5.99% के इंटरेस्ट पर