TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होगा कमाल की परफॉरमेंस के साथ

भारत में आज काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की स्पीड व रेंज देखने को मिलती है। देश के सभी लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले क्यूंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा टॉप स्पीड व फीचर के साथ किफायती भी होते हैं जो कम खर्चे पर चल सकते हैं। TVS का बाजार में अभी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं iQube जिसे लोग काफी पसंद कर के खरीदते हैं इसके बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के कारण। अब TVS मोटर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है जिसे कुछ साल पहले कंपनी ने दिखाया था। ये स्कूटर ओला S1 प्रो, अथेर 450X, सिंपल One और हीरो विदा से मुकाबला करेगा।

मिलेगी 100km की रेंज

TVS Creon Electric Scooter
TVS Creon Electric Scooter

TVS मोटर कंपनी पिछले कुछ हफ़्तों से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही थी जो की Creon EV का प्रोडक्शन मॉडल है। TVS Creon EV को कंपनी ने पहली बार 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था व अब कंपनी इसे मार्किट में उतारने जा रही है। TVS द्वारा हालही में दिखाए गए टीज़र में इस स्कूटर में TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिखाई दी। कंपनी का कहना है की इस स्कूटर में 100 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज मिलेगी एक बार पूरा चार्ज करने पर। इसके डिस्प्ले में दिखाई दे रहा है एनर्जी कोन्सुम्प्शन, ट्रिप, स्पीड, रेंज व चार्जिंग परसेंटेज।

भाग सकता है 105km/h की टॉप स्पीड तक

इस TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ बढ़िया अक्सेलरेशन भी मिलने वाली है। इसमें आपको आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, USB चार्जर, WiFi, जीपीएस व और भी काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के फीचर। यह स्कूटर स्पोर्ट्स लुक में आने वाला है जो मार्किट में मौजूद इसके कॉम्पिटिटर को बढ़िया चुनौती देगा।

TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से ज्यादा पावरफुल व ज्यादा फीचर वाला होने वाला है व ये कंपनी का सबसे महंगा व आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनेगा। कंपनी इसमें सभी LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड व फ़ास्ट चार्ज देगा जो केवल 4 घंटों में इसे पूरा चार्ज कर देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को काफी सालों से इंतज़ार था व अब ये मार्किट में आने वाला है।

क्या होगी TVS Creon EV की कीमत

इस स्कूटर में आपको ड्यूल टोन कलर का भी ऑप्शन मिलने वाला है जो इसे और भी बढ़िया लुक देंगे। इसको आप अपनी स्मार्टवॉच की मदत से स्टार्ट व स्टॉप भी कर पायेंगे जो की एक आधुनिक फीचर होने वाला है। अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो आपको मिलेगा ₹1,60,000 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर। इस कीमत का केवल अनुमान लगाया जा रहा है व इसकी असली कीमत आपको बोहोत जल्द पता चल जायगी।

यह भी देखिए: Godawari Eblu FEO इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ 110km रेंज के साथ