टोयोटा व सुजुकी मिल कर लांच करेंगे नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV
जैसा की आप जानते हैं की टोयोटा और सुजुकी काफी लम्बे सम्य से अपनी गाड़ियां मिल कर लांच कर रहे हैं जिनमे टोयोटा की रिलायबिलिटी व टेक्नोलॉजी और सुजुकी के बेहतरीन डिज़ाइन को मिला कर नई गाडी लांच हो रही है। इनके कुछ मॉडल भारत में काफी कामियाब हुए जैसे की अर्बन क्रूजर, रूमिओं, और गलांज़ा जैसी गाड़ियां। इनकी पार्टनरशिप न केवल भारत में शानदार है बल्कि दुनिया भर में इनकी दबा कर डिमांड व सेल हो रही है। इससे के चलते अब दोनों कंपनियां एक नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV पर काम कर रही हैं जिसे 2025 की शुरुवात में लांच किया जायेगा। ये गाडी BX स्माल क्रॉसओवर कांसेप्ट पर आधारित है।
जल्द होगी लांच

कंपनी शुरू में इसे जापानीज मार्किट में लांच करेंगे और फिर उसके बाद सभी दूसरे देशों में जिनमे भारत भी शामिल है। इस नई BZ क्रॉसओवर को टोयोटा व lexus की 14 गाड़ियों के साथ दिखाया गया था दो साल पहला व अब इस गाडी पर बढ़िया काम चल रहा है व इसे अब एक साल के अंदर मार्किट में उतारा जायेगा। टोयोटा ने इस गाडी को बनाने के लिए सुजुकी को इसलिए चुना है क्यूंकि सुजुकी दुनियाभर में छोटी गाड़ियां बनाने में एक्सपेरस्ट है व इनके पास कम खर्चे में बढ़िया टेक्नोलॉजी है जो गाडी की कीमत को सिमित रखती है व बढ़िया टेक्नोलॉजी देती है।
टोयोटा व सुजुकी के मिल कर मॉडल काफी देशों में लांच हो रहे हैं भारत की तरह ये साउथ अफ्रीका, यूरोप, ASEAN मार्किट व और भी काफी जंघा बेची जाती हैं। भारत में टोयोटा ने मारुती सुजुकी की बलेनो और एर्टिगा को गलांज़ा व रूमिओं नाम से बेचा जाता है। इसके चलते दोनों कंपनी काफी बढ़िया सेल कर रही हैं व लोगों को टोयोटा बैज की मारुती गाड़ियां काफी पसंद आ रही हैं। बोहोत जल्द टोयोटा मारुती की फ्रॉन्क्स को भी लांच करने जा रहा है जिसका नाम होगा अर्बन क्रूजर तैसोर।
देगी बढ़िया व किफायती एफिशिएंसी
टोयोटा ने अभी इस नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये गाडी eTNGA प्लेटफार्म पर बानी होगी जिसका पावर कंसुप्तिओन होगा 125Wh प्रति किलोमीटर। ये एक काफी बढ़िया एफिशिएंसी है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। उम्मीद है की इस गाडी में 400 किलोमीटर की रेंज मिलेगी जो एक बढ़िया मानी जाएगी। उम्मीद है की ये गाडी 2025 की शुरुवाती में लांच हो जाएगी। लांच के बाद इसका मुकाबला होगा वॉक्सवैगन ID.1, हुंडई कॉपर इलेक्ट्रिक से।
यह भी देखिए: ₹6,200 रुपए भर कर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर