टोयोटा लांच करेगा 1200km रेंज वाली गाडी जिसमे मिलेगी सॉलिड-स्टेट बैटरी

टोयोटा सॉलिड-स्टेट बैटरी

दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल व डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है व लोग अब ICE को छोड़ कर इलेक्ट्रिक की तरफ जा रहे हैं क्यूंकि ये काफी किफायती, फ़ास्ट व आधुनिक होते हैं। छोटी से लेकर बड़ी सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक नई टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक कार लांच कर रहे हैं जिनमे केवल फीचर ही नहीं बल्कि मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस भी आधुनिक है। हालही में जापानीज कंपनी टोयोटा ने अपना सॉलिड-स्टेट बैटरी सेटअप के बारे में बताया और कहा की ये 10 मिनट के समय में चार्ज हो सकती है और एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 1200 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

टोयोटा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक कार ले आएगा

Solid-State Battery
Solid-State Battery

टोयोटा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाला ब्रांड है जो 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की सोच रहा है। कंपनी का दावा है की ये 2030 तक लगभग 30 नए इलेक्ट्रिक कार मॉडल लांच कर देंगे जिनमे लैंड क्रूजर, कोरोला, कैमरी व और भी दूसरे मशहूर मॉडल शामिल हैं। टोयोटा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की दो कमी, ज्यादा चार्जिंग टाइम व कम रेंज, इनको सुधारने पर काम किया व हालही में अपना सॉलिड-स्टेट बैटरी का सेटअप लेकर आई जिसमे आप बैटरी को 10 मिनट में पूरा चार्ज वे 1200 किलोमीटर तक की रेंज निकाल सकते हैं।

सॉलिड-स्टेट जनरेशन-2 से मिलेगी 1500km रेंज

बोहोत से लक्ज़री कार ब्रांड जैसे की Lucid भी अपनी गाडी में 830 किलोमीटर की रेंज देते हैं। लेकिन टोयोटा की टेक्नोलॉजी के साथ आप अपनी गाडी को 1200 किलोमीटर तक लेकर जा सकते हैं। इसी के साथ टोयोटा सॉलिड-स्टेट बैटरी की दूसरी जनरेशन में 1500 किलोमीटर की रेंज तक देने का दावा कर रही है। जापानी कंपनी अपनी सॉलिड-स्टेट बैटरी प्राइम प्लेनेट एनर्जी व सलूशन के द्वारा बना रही है जो की पैनासोनिक का ज्वाइन वेंचर है।

सॉलिड स्टेट बैटरी ली-आयन बैटरी जैसे ही होती हैं केवल इलेक्ट्रोलाइट व एनोड अलग होते हैं। इन सॉलिड-स्टेट बैटरी की मदत से टोयोटा अपनी गाड़ियों की सेल काफी बड़े लेवल पर कर सकता है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब लिथियम-आयन बैटरी का अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं हाइड्रोजन फ्यूल सेल व सॉलिड-स्टेट बैटरी जैसे टेक्नोलॉजी में। अभी कोई दावा नहीं किया जा सकता का आने वाले 10 साल में कोनसा यूनिवर्सल फ्यूल होगा गाड़ियों के लिए लेकिन ये बात पक्की है की अब ICE यानी पेट्रोल व डीजल का समय जाने वाला है।

ये भी देखिए: सिंपल एनर्जी ने नहीं किया वादा पूरा! अब तक दी 1 लाख+ बुकिंग में से केवल 24 स्कूटर की डिलीवरी