Tork Kratos बाइक को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Tork Kratos मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक स्मार्ट, इको फ्रेंडली और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की बड़े आराम से शहर के ट्रैफिक में चलाई जा सके। अगर है तो आपके लिए टॉर्क मोटर्स की नेकेड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल, Tork करोटस एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। Tork मोटर्स असल में एक पुणे में शुरू किया गया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप है, जो की भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर को रेवोलूण्टीविजे करने का लक्ष्य रखता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Tork करोटस
Tork Kratos

टॉर्क Kratos एक नेकेड रोडस्टर स्टाइल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक त्रिकोण आकर की हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की स्प्लिट टाइप सीट के साथ आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको टू पीस पिल्लिओं ग्रैब रेल भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको चार आकर्षक रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Tork करोटस
Tork करोटस

Tork Kratos मोटरसाइकिल में आपको 4 kwh की IP67 सर्टीफीएड लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बड़ी बैटरी के कारण इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 180 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्रुशलेस DC मोटर दी गई है। जो की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 10.05 bhp की पावर और 28 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको एक R वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जहा आपको 9 kwh की पावर और 38 Nm का शानदार पीक टार्क देखने को मिल जाट है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आम वैरिएंट के लिए 100 Kmph और R वैरिएंट के लिए 105 kmph है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मत्र 6 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज की जा सकती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

टॉर्क करोटस एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को टॉर्क मोटर्स ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹2,09,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2,49,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा टॉर्क मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटमूल्यEMIडाउनपेमेंट
क्रातोस अर्बनरु. 1,67,499रु. 3,400रु. 33,500
क्रातोस स्टैंडर्डरु. 2,27,499रु. 4,600रु. 45,500

यह भी देखिये: रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान