तीन सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी
भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा रफ़्तार से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज। अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इनकी राइडिंग कॉस्ट व मेंटेनन्स कॉस्ट बोहोत कम होती है। आज हम बात करने जा रहे हैं देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली तीन ब्रांड के बारे में। आइये जानते हैं देश की टॉप ब्रांड्स के बारे में।
1. ओला इलेक्ट्रिक

जैसा की आप जानते हैं की ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है। इनकी महीने की सेल 20000 यूनिट के पास है जो की एक बढ़िया आकड़ा है। इनके पास अभी कुल तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं S1 प्रो, S1 एयर व S1X। तीनो ही स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ आते हैं जिनमे बढ़िया टॉप स्पीड भी मिल जाती है। ओला के बेस मोड S1X में आपको 91 km की रेंज व 85 kmph की टॉप स्पीड मिलती है वहींन इसके टॉप मॉडल में 120 kmph की स्पीड व 195 km की रेंज।
2. TVS मोटर

TVS मोटर एक जानीमानी दो पहिया वहां ब्रांड है जो देश में काफी दशकों से अपने व्हीकल बेच रही है। इनके पास अब दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं एक iQube व दूसरा X। इनके iQube की आज के सम्य में काफी बढ़िया डिमांड चल रही है व इन्होने पिछले 6 महीनों में इस स्कूटर के 93000 यूनिट बेच दिए। धीरे धीरे TVS ओला की टक्कर में आ रही है व उम्मीद है आने वाले सम्य में ये इसे पीछे भी छोड़ दे।
3. Ather एनर्जी

Ather देश का तीसरा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिनके पास अभी दो प्रकार के स्कूटर मौजूद हैं 450S व 450X। दोनों स्कूटर काफी अच्छी परफॉरमेंस व रेंज के साथ आते हैं व ये काफी बढ़िया स्पोर्टी लुक के स्कूटर हैं जिन्हे लोग काफी पसंद करते हैं। अभी अथेर एनर्जी का मार्किट शेयर 15% है जिसे ब्रांड बोहोत जल्द बढ़ा देगी अपने नए मॉडल के साथ।
यह भी देखिए: टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक जिनमे मिलेगी बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड