टॉप 10 ब्रांड जो बेचती हैं देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लांच हो रहे हैं। अब लोग पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना इसलिए पसंद करते हैं क्यूंकि आज के इ-स्कूटर हाई परफॉरमेंस, लम्बी रेंज, एडवांस फीचर व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं। इन्हे खरीदने का एक बड़ा कारण इनकी बिलकुल सस्ती राइडिंग कॉस्ट भी है। जहाँ पेट्रोल का स्कूटर 2 रुपए में एक किलोमीटर चलता है वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर की एवरेज निकाल देता है।

ओला इलेक्ट्रिक ने बेचे सबसे ज्यादा स्कूटर

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

अक्टूबर के महीने में सितम्बर के मुकाबले 17% ज्यादा इ-स्कूटर बिके हैं जिसका मतलब है की लोग अब धीरे धीरे इनकी और जा रहे हैं। अक्टूबर 2023 के इ-स्कूटर की सेल हुई 74,252 यूनिट वहीं सितम्बर में ये आकड़ा 63,706 का था जिसका मतलब अक्टूबर में 10,746 स्कूटर ज्यादा बिके। इ-स्कूटर न केवल एडवांस व किफायती है बल्कि इनका परिवरण पर भी भारी असर है। ये स्कूटर पेट्रोल यानी ICE के मुकाबले बिलकुल भी प्रदुषण नहीं करते।

इस महीने सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली तीन कंपनी बनी ओला इलेक्ट्रिक, TVS मोटर और Bajaj ऑटो। ओला इलेक्ट्रिक ने 23,644 स्कूटर बेच कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया वहीं TVS ने भी 16,340 स्कूटर बेच कर 5% सेल को बढ़ाया। अगर बात करे तीसरी सबसे बड़ी ब्रांड की तो बजाज भी दौड़ ने ज्यादा पीछे नहीं है व इन्होने 8,289 यूनिट बेच कर अपनी सेल 26% तक बढ़ाई। तीनो ब्रांड ने काफी अच्छा रिजल्ट दिया अक्टूबर में व अब ये और भी बढ़िया सेल की तरफ जा रही हैं अपने नए मॉडलों के साथ।

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

देश में काफी सारे ब्रांड अपने एडवांस स्कूटर ले आये हैं जिनको काफी पसंद किया गया। Ather एनर्जी भी अपनी सेल को बढ़िया करने की पूरी कोशिश में है व इन्होने अक्टूबर में 8289 यूनिट बेच कर अपनी सेल 16% तक बढ़ाई। पिछले सालों में हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल बढ़ती जा रही है व इनकी तादार बोहोत जल्द पेट्रोल स्कूटरों को पार कर देगी। कुछ ब्रांड, जैसे की हीरो, ओकिनावा, BGauss, LECTRIX EV और Joy E Bike जो अच्छी खासी सेल कर पाए व टॉप 10 की लिस्ट में इनका भी नाम आया।

टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड

ब्रांडअक्टूबर 2023 सेल
OLA Electric23644 यूनिट
TVS Motor16340 यूनिट
Bajaj Auto8932 यूनिट
Ather Energy8289 यूनिट
GREAVES ELECTRIC MOBILITY4470 यूनिट
Hero1914 यूनिट
Okinawa1450 यूनिट
BGAuss1169 यूनिट
LECTRIX1139 यूनिट
WARDWIZARD INNOVATIONS904 यूनिट

यह भी देखिए: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹2,000 रुपए EMI पर