टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आप खरीद सकते हैं इस दिवाली

भारत के 5 सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के सम्य में भारत में काफी बढ़िया व एडवांस इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे परफॉरमेंस, रेंज व टॉप स्पीड काफी बढ़िया मिलती है। आज हम बात करने जा रहे हैं देश के पांच ऐसे इ-स्कूटरों की जो सबसे ज्यादा डिमांड में हैं व इनमे आपको सभी प्रकार के फ़ीचरों के साथ हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी भी मिलेगी। आइये जानते हैं इन इ-स्कूटर के बारे में व देखते हैं क्या होगी इनकी कीमत।

1. Ola S1 Pro

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है ओला S1 pro। ये देश की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली brand है जिनके व्हीकल लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला का S1 प्रो एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे मिलती है 11kW पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 4kW लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर देता है 195 किलोमीटर की रेंज व जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। इस इ-स्कूटर में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं जैसे की इसकी 7 इंच की डिस्प्ले, कीलेस वर्क, राइडिंग, मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी काफी सारे फीचर। S1 Pro जनरेशन-2 की कीमत है ₹1,47,499 रुपए एक्स-शोरूम।

2. TVS iQube

TVS iQube E-Scooter
TVS iQube E-Scooter

TVS iQube एक हाई परफॉरमेंस व स्मार्ट इ-स्कूटर है जिसकी देश में अभी सबसे ज्यादा डिमांड चल रही है। इस स्कूटर में आती है ३क्व लिथियम-आयन बैटरी व एक पावरफुल मोटर जिनके साथ ये देता है 100 किलोमीटर की रेंज व 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। TVS मोटर ने इसमें सभी प्रीमियम फीचर को डाला है जिनमे राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल है। ये एक हाई परफॉरमेंस स्कूटर है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,069 रुपए एक्स-शोरूम से।

3. Bajaj Chetak

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

चेतक इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक 3800W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर देता है 63km/h की टॉप स्पीड व जाता है 108 km तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको देती है एक फास्ट चार्जर हो स्कूटर को मात्र 5.50 घंटों में पूरा कर देता है। बजाज चेतक इ-स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,31,301 रुपए से।

4. Ather 450X

Ather 450X
Ather 450X

450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व आधुनिक फीचर। 450X इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90km/h की टॉप स्पीड व 151km और 110km की बढ़िया रेंज। Ather 450X जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल 5 वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,45,930 रुपए की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,75,400 रुपए तक।

5. Hero Vida V1

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट में मिलता है जिसके कुल 5 रंगों के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में आपको 3900W पावर की मोटर के साथ 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलती है। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये स्कूटर 165km की रेंज दे देता है। इसका दूसरा बैटरी ऑप्शन 3.44kWh 142km तक जाता है। Vida V1 Pro अपनी पावरफुल बैटरी के साथ 80 km/h की टॉप स्पीड तक जाता है व अक्सेलरेशन की बात करे तो ये 0-40 की स्पीड केवल 3.2 सेकंड में पकड़ लेगा। नए Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,41,800 रुपए से लेकर ₹1,61,000 तक की एक्स-शोरूम कीमत पर जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है।

यह भी देखिए: OLA के स्कूटरों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट – जानिए तीन स्कूटर का ऑफर