भारत के 3 सबसे बढ़िया Electric Scooter जिन्हे खरीद सकते हैं बिना सोचे

3 सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल कामियाब हो रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक लांच कर रहा है जिनमे काफी नए नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। बड़ी बड़ी कंपनियां अपने पेट्रोल वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रिक में बदले रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया भी हैं क्यूंकि इनके काफी कमाल के फीचर तो मिलते ही है और ये काफी किफाईटी भी है।

अगर आपको दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए वहां चाइये तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जा सकते है क्यूंकि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर तेज़ भी भागते हैं और अच्छी रेंज भी देते हैं। आज हम बात करेंगे उन 3 तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो हर प्रकार से बढ़िया माने गए हैं चाहे वो रेंज हो या स्पीड इन स्कूटर कको मुकाबला देना काफी मुश्किल है किसी भी दूसरी कंपनी के लिए।

1. OLA S1 Pro

OLA S1 Pro
OLA S1 Pro

OLA S1 Pro भारत का सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 115 KMPH है। इस स्कूटर में आपको काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की डिजिटल इन्फो क्लस्टर, ब्लूटूथ, चार्जर, और भी काफी बढ़िया बढ़िया फीचर। S1 Pro 3.97 kWh की बैटरी मिलती है जिस से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 KM की रेंज देना में सक्षम है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं केवल ₹1.30 लाख रुपए में।

2. Ather 450X

Ather 450X
Ather 450X

अब आता है तीसरा सबसे ज्यादा स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो बढ़िया रेंज देना में भी सक्षम है। Ather 450X की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह जीरो से चालीस की रफ़्तार केवल 3.33 सेकंड में पदाद लेता है। इसमें 3.7 kWh की बैटरी मिलती है जो 146 KM की रेंज देना में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹ 1.28 से 1.50 लाख है। अगर आपको दिन प्रतिनदिन के लिए स्कूटर चाइये तो ये सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

3. TVS iQube

TVS iQube
TVS iQube

अब आते हैं लिस्ट के अगले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जिसका नाम है TVS iQube। यह भारत का एक काफी प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो न केवल बढ़िया रेंज देता है बल्कि इसमें एक से बढ़ कर एक फीचर भी दिया गए हैं। TVS iQube की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी रेंज 100 KM तक मिल जाती है। यह एक बढ़िया बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपकी दिन प्रतिदिन की जरूरतें आराम से पूरा कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख से शुरू होकर ₹1.60 तक जाती है।

देखिए: ये हैं भारत के सबसे सस्ते Electric Scooter जिनकी रेंज भी है कमाल की