Top 3 Fastest Electric Scooters In India
आज के समय में भारत में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कुछ स्कूटर ऐसे हैं जी 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से अधिक की स्पीड पर भाग सकते हैं। पहले का समय अलग था जब इलेक्ट्रिक स्कूटर कोई लेना पसंद नहीं करता था क्यूंकि तब न तो ज्यादा फीचर्स आते थे और न ही बढ़िया परफॉरमेंस। लेकिन अब लोग पेट्रोल के मुकाबले इलेक्ट्रिक लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, रेंज व फीचर्स के कारण। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं तीन सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे काफी बढ़िया टॉप स्पीड मिलती है।
1. Ola S1 Pro

Ola S1 भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका कारण है इसका बढ़िया डिज़ाइन, आधुनिक फीचर्स और कमाल की रेंज व परफॉरमेंस। Ola S1 Pro में आपको मिलती है 4kW की बैटरी और 8500w IPM मोटर। इस बैटरी और मोटर की मदत से ये स्कूटर देता है 181 किलोमीटर की बढ़िया रेंज और 117 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस है। इस स्कूटर की अक्सेलरेशन भी काफी कमाल की है और ये जीरो से 40 km/h की स्पीड केवल 4.3 सेकंड में पकड़ लेता है। इस स्कूटर की कीमत है एक लाख चालीस हज़ार रुपए।
2. Simple One

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है जिसमे काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस स्कूटर में आपको मिलती है 5kWh की बैटरी और 8500w की बढ़िया मोटर जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर जाता है 212 किलोमीटर तक और साथ ही इसमें आपको मिलती है 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। यह एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ कमाल के फीचर्स भी देखने को मिलते है।
3. Ather 450X

अब आते है तीसरे तेज़ भागने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जिसका नाम है Ather 450X। इस स्कूटर में आपको मिलता है 3.7 kWh का बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 146 किलोमीटर की रेंज। साथ ही इस स्कूटर में आती है 6400w की मोटर जो इसे 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक लेका जाती है। अगर बात करे इसकी कीमत की तो अथेर 450X आता है Rs.1.28 लाख रुपए से लेकर 1.49 लाख रुपए तक जो की एक बढ़िया कीमत है इस तरह के स्पोर्टी स्कूटर के लिए। टॉप स्टोरी: May 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर: E-Scooter Sales Report