भारत में जल्द लांच होंगे ये 3 नए इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर

3 नए इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर होने जा रहे हैं लांच

आज पूरी दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं। आने वाले कुछ साल बाद सभी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल हो जायेंगे चाहे वो ट्रक, बस, कार, स्कूटर या फिर ट्रेक्टर ही क्यों न हों। भारत में अब कुछ कंपनी अपनी नए इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर लांच करना शुरू कर चुकी हैं जिनमे शामिल हैं सोनालिका व और भी काफी साड़ी कंपनी। आने वाले कुछ महीनों में देश में तीन नए इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर लांच होने जा रहे हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व ज्यादा लोड उठाने की अक्षमता होगी। आइये देखते हैं आने वाले इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर व जानते हैं कब तक होंगे ये लांच।

1. मुरुगप्पा ग्रुप इ-ट्रेक्टर

Murgappa Group
Murgappa Group

मुरगप्पा ग्रुप भारत में काफी सालों से व्यापर कर रहा है व ये फाइनेंस और बैंकिंग में एक्सपर्ट हैं। ये ग्रुप सबसे पहला साउथ इंडिया में शुरू हुआ था व अब कंपनी ₹742 बिलियन रुपए की हो चुकी है। अभी के समय में मुरगप्पा ग्रुप काफी सारे सेक्टर में बिज़नेस करते है जिसमे शामिल हैं एग्रीकल्चर सलूशन, फाइनेंसियल सर्विस, इंजीनियरिंग व और भी काफी सारे कारोबार। हालही में इस ग्रुप ने Cellestial इ-मोबिलिटी को खरीद लिया जो की ऑटोमोबाइल डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग व बैटरी में माहिर हैं। ये कंपनी मार्च 2024 तक अपने तीन इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर मार्किट में उतार देगी। इन ट्रैक्टरों में हाई-एन्ड फीचर, एडवांस बैटरी, व स्मार्ट फार्मिंग टूल मिलेंगे।

2. सोनालिका ट्रेक्टर

Sonalika Tractor
Sonalika Tractor

सोनालिका भारत में जाना माना ट्रेक्टर ब्रांड है जिसके ट्रेक्टर किसान काफी पसंद करते हैं इनकी बिल्ट क्वालिटी व परफॉरमेंस की वजे से। ये कंपनी 1996 में आई थी जिसने काफी लम्बे समय से मार्किट पर राज किया हुआ है। अब कंपनी ने अपना नया Sonalika Tiger इलेक्ट्रिक लांच किया जो कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर बना। इसमें जर्मन डिज़ाइन मोटर लगी है जो की 11kW पावर कैपेसिटी के साथ आती है व 250-350 A की बैटरी जो की 10 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है व फ़ास्ट चार्जर की मदत से केवल 4 घंटों में। ये ट्रेक्टर 500 किलो तक का वजन उठा सकता है व इसमें काफी सारे अवदानकेँ खेती के टूल दिए गए हैं।

3. AUTONXT ऑटोमेशन

AUTONXT ऑटोमेशन
AUTONXT ऑटोमेशन

AUTONXT ऑटोमेशन में हालही में अपना नया इलेक्ट्रिक ट्रेक्टर दिखाया था जिसका नाम है X45H2। ये ट्रेक्टर 32KW की पावर निकालता है जिसमे लगी है 38.4KWh की बढ़िया बैटरी। ये ट्रेक्टर एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 8 घंटों का वर्क टाइम जो की काफी बढ़िया है। इस ट्रेक्टर में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया है जो एक स्मूथ ड्राइव देता है। इस ट्रेक्टर को कंपनी 2024 के जुलाई तक मार्किट में उतार देगी एक बढ़िया व किफायती कीमत पर।

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगे 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर