लांच होंगी ये 3 नई इलेक्ट्रिक कार ₹10 लाख से कम कीमत पर
आज पूरी दुनियाभरन की ऑटोमोबाइल कंपनी दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। अभी भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर बेच रहा है जो अब नई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्किट में उतारने की तयारी में है। केवल टाटा ही नहीं हुंडई, महिंद्रा व मारुती सुजुकी भी पूरी तयारी में हैं। सभी ब्रांड किफायती गाड़ियों पर भी काम कर रही हैं व अब मारुती, टाटा व हुंडई अपनी 10 लाख से कम कीमत वाली नई इलेक्ट्रिक गाडी लाने जा रही हैं। आइये जानते हैं क्या होगा इनमे ख़ास व क्या होने वाली है कीमत।
1. Tata Punch EV

टाटा मोटर अभी के सम्य में देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड बन गई है जिनके पास अभी कुल तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां है टिआगो, Tigor और नेक्सॉन EV। अब कंपनी अपनी Punch EV और Harrier EV को लांच करने की तयारी में है जिनमे Punch EV इस साल के आखिर तक लांच हो जाएगी। इस गाडी को टाटा 10 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम से शुरू करेगा जिसमे आपको 400 से अधिक रेंज मिलने वाली है।
2. Hyundai Exter EV

हुंडई ने हालही में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Exter को लांच किया था जो Punch के साथ मुकाबला करती है। अब कोरियाई ब्रांड हुंडई अपनी Exter को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रहा है जो Punch EV को टक्कर देगी। इस गाडी में बढ़िया रेंज के साथ बढ़िया फीचर भी मिलेंगे जैसा की ICE Exter में भी है। कंपनी इसे 8 लाख की शुरुवाती कीमत से लांच कर सकता है व ये ब्रांड की पहली किफायती इलेक्ट्रिक कार होने जा रही है जो इस साल के आखिर तक मार्किट में आ जाएगी।
3. Maruti Suzuki Fronx EV

मारुती सुजुकी 2030 तक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी 6 से अधिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जिनमे सबसे पहले लांच होगी WagonR EV, Fornx EV और एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Fronx को 400 से 450 किलोमीटर की रेंज देगा व इसमें सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट, ड्राइविंग मोड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर मिलेंगे। कंपनी इस गाडी को 10 लाख की एक्स-शोरूम से लांच करने का सोच रही है।
यह भी देखिए: BMW ने लांच की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV जो देगी 440km रेंज