Mahindra BE.05 इलेक्ट्रिक SUV होगी भारत में सबसे पहले लांच

महिंद्रा की लांच होंगी 7 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

महिंद्रा काफी साड़ी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रहा है जो काफी बढ़िया डिज़ाइन, फीचर व परफॉरमेंस के साथ आ रही हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को केप टाउन साउथ अफ्रीका में अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar, Global Pik Up सहित Oja ट्रेक्टर को भी दिखाया व लांच किया। कंपनी काफी तेज़ी से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है व एक से बढ़ कर एक नए मॉडल ला रही है। कंपनी के डायरेक्टर व CEO ने बता की वे बोहोत जल्द Scorpio व Bolero को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर देंगे।

XUV.e और BE की होंगे सभी गाड़ियां

Mahindra BE.05 Electric
Mahindra BE.05 Electric

महिंद्रा दो रेंज में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकर आएगा XUV.e और BE (Born Electric) जिनमे एक से बढ़ कर एक नए मॉडल आने वाले हैं। कंपनी 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली ब्रांड बन जायगी व अपनी पेट्रोल व डीजल यानी ICE गाड़ियों को बंद कर देगी। कंपनी का दावा है की ये जल्द से जल्द अपनी BE गाड़ियां लांच करना शुरू कर देंगे। महिंद्रा की नई XUV.e8 2024 के दिसंबर तक लांच हो जायगी वही XUV.e9 अप्रैल 2025 तक और इसी के बाद BE.05 जो की अक्टूबर 2025 तक मार्किट में मौजूद होगी।

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मुकाबला सीधा टाटा मोटर की गाड़ियों से होगा क्यूंकि अभी के समय में टाटा मोटर भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाला ब्रांड है जिसकी गाड़ियां लोग काफी पसंद करते हैं। लेकिन महिंद्रा की आने वाली गाड़ियों के डिज़ाइन व परफॉरमेंस पर अगर आप नज़र डालते हैं तो ये काफी कमाल की हैं व लांच होते ही लोग इन्हे बोहोत पसंद कर के लेंगे। महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्शन XUV.e8 भी कंपनी ने कुछ समय पहले दिखाया था व लोगों ने इसकी काफी प्रशंशा की थी।

Mahindra की BE.05 है पहली BE गाडी

कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली थार, स्कार्पियो, बोलेरो व XUV को बोहोत जल्द इलेक्ट्रिक वैरिएंट में बदल देगा व अपने सभी ICE वैरिएंट को बंद कर देंगे। BE.05 महिंद्रा की पहेली बोर्न इलेक्ट्रिक गाडी होगी जो स्केटबोर्ड EV आर्किटेक्टर के साथ आएगी। इस गाडी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है व इसकी लुक से ही ये अन्ताज़ा लगाया जा सकता है की ये गाडी काफी बढ़िया ऑफ रोड व लक्ज़री रहेगी। इस गाडी के बम्पर व LED लाइट इसे एक कमाल का लुक देती हैं जो इसे किसी दूसरी इलेक्ट्रिक गाडी से ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।

Mahindra ने अपनी BE.05 स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की लेंथ बताई है 4370mm, विड्थ 1900mm, हाइट 1635mm व व्हीलबेस 2775mm का है। इस गाडी का प्रोडक्शन वर्शन टेस्ट हो चूका है और अब कंपनी इसे जल्द से जल्द लांच कर देगी। इस गाडी की शुरुवाती कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹12 लाख रुपए एक्स-शोरूम। अगर ये इलेक्ट्रिक SUV इस कीमत पर लांच होती है तो ये काफी जयदा बिकने वाली है व नेक्सॉन EV को कड़ी टक्कर देगी।

लेंथ4370mm
विड्थ1900mm
हाइट1635mm
व्हीलबेस2775mm

ये भी देखिए: Mahindra Thar.e में मिलेंगे अब तक के सबसे ज्यादा फीचर व परफॉरमेंस