90km रेंज के साथ ये स्कूटर मिलता है केवल ₹57,893 में

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे प्रीमियम

अभी के सम्य में भारत में काफी सारे प्रीमियम इ-स्कूटर मौजूद हैं जो आपके बजट में भी आ जाते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Techo Electra Raptor। इस स्कूटर में आपको 90 किलोमीटर से अधिक रेंज मिल जाती है व काफी सारे आधुनिक फीचर। ये एक धीमी स्पीड वाला इ-स्कूटर है जिसको चलाने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, रेंज व परफॉरमेंस

Techo Electra Raptor
Techo Electra Raptor

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसके पांच कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 12V 32Ah लेड-एसिड बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी के साथ देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 90 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस किफायती इ-स्कूटर के लिए। Techo इस स्कूटर के साथ देती है एक निमिनल चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में चार्ज कर देता है। ये इ-स्कूटर आपको बढ़िया अनुभव दे सकता है।

रेंज90 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन60 kg
चार्जिंग टाइम4-5 Hrs
पावर250 W
रेटेड पावर250 W
डाउन पेमेंट₹10,000
किस्त₹1,377
कीमत₹57,893

एडवांस फीचर व स्पोर्टी डिज़ाइन

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज और साथ में आते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, 10-इंच के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, 150mm का ग्राउंड क्लीयरेंस व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। ये एक किफायती स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।

कीमत व EMI प्लान

Techo Electra Raptor इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹57,893 रुपए। ये एक किफायती कीमत है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹10,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹1377 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-व्हीकल चाहते हैं तो।

यह भी देखिए: 140km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी किफायती कीमत पर