₹41,920 रुपए में घर लाएं ये नया Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में काफी saare एडवांस टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इ-स्कूटर की मार्किट देश में सबसे ज्यादा रफ़्तार से बढ़ रही है व अब लोग इन्हे पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा पसंद करते हैं जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत व बिलकुल कम राइडिंग कॉस्ट। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Techo Electra Neo। ये एक धीमी स्पीड का इ-स्कूटर है जिसको चलने के लिए न आपको लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की सभी ख़ास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

परफॉरमेंस व रेंज

Techo Electra Neo
Techo Electra Neo

इस नए Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसमे कुल 4 कलर ऑप्शन आते हैं। इस इ-स्कूटर में ब्रांड ने 250W की मोटर लगाई है जिसके साथ जुडी है 12V 20Ah लीड-एसिड बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 65 किलोमीटर तक की रेंज। ये आपके नज़दीकी कामों के लिए सबसे बड़ीया ऑप्शन है व इस इ-स्कूटर का डिज़ाइन काफी एडवांस है। इस इ-स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिलता है जो केवल 3 घंटों में इसे पूरा चार्ज कर देता है।

मिलते हैं सभी एडवांस फीचर

इस नए Techo Electra Neo स्कूटर में आपको काफी अच्छे फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप स्कूटर के सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलता है USB चार्जर, फास्ट चार्जर, LED लाइट व और भी कुछ बढ़िया फीचर। अगर बात करे इसके कम्फर्ट की तो ब्रांड ने इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग दिए हैं जो इसे एक बढ़िया कम्फर्टेबले इ-स्कूटर बनाते हैं। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी अच्छा है 150mm जो ख़राब रास्तों पर भी इसे आराम से चलने देता है। स्कूटर में आपको 10 इंच के ट्यूबलेस टायर व एलाय व्हील मिलते हैं जो इसे लुक को और भी ज्यादा बढ़िया बना देते हैं। इसमें आपको चार कलर मिलते हैं रेड, ब्लैक, वाइट और फ्लोरोसेंट ग्रीन, जिनमे ये सबसे सुन्दर वाइट कलर में लगता है। इ-स्कूटर में डॉल लाइट आपको एक सुन्दर व बढ़िया रोड प्रेसेंसे देंगी जो इसे प्रीमियम बनती हैं। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया इ-स्कूटर है जो काफी कम कीमत पर आपको मिलेगा।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Techo Electra Neo में केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹41,919 रुपए। ये एक काफी किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इ-स्कूटर को किस्तों पर भी घर ला सकते हैं केवल ₹2,095 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1162 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। आप इस किस्त को कम समय के लिए भी बनवा सकते हैं जयदाद डाउन पेमेंट भर कर। ये एक बढ़िया डील है अगर आप एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो।

यह भी देखिए: भारत की 2 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक