Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,600 की EMI पर

Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं किफायती कीमत से लेकर हाई-परफॉरमेंस के। हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Techo Electra Emerge। ये एक धीमी रफ़्तार का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। ये एक बढ़िया डिज़ाइन का स्कूटर है जिसमे फीचर भी काफी बढ़िया मिल जाते हैं। आइये देखते हैं क्या है इसमें ख़ास व कितनी रहने वाली है इसकी कीमत।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Techo Electra Emerge
Techo Electra Emerge

Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे कुल 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको 250W की BLDC मोटर मिलती है जिसके साथ जुडी है 48V 28Ah की लिथियम-आयन बैटरी। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 60 किलोमीटर की रेंज व 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

रेंज60 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन60 kg
चार्जिंग टाइम4-5 Hrs
पावर250 W
कीमत₹68,286

मिलते हैं आधुनिक फीचर

Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी प्रकार के एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, 10 इंच के ट्यूबलेस टायर व और भी काफी सारे फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

इस नए Techo Electra Emerge इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक ही वैरिएंट आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत शुरू होती है ₹68,286 रुपए की शुरुवाती कीमत से। ये एक अच्छी कीमत है लेकिन कंपनी इसे थोड़ी और कम कीमत से लांच कर सकती थी। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,414 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1,622 रुपए की किस्त देनी होगी।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak का सस्ता वैरिएंट होगा लांच, मिलेगी हब मोटर व नए फीचर