Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर है देश का सबसे सस्ता
अभी के समय में भारत के काफी सारे सस्ते व किफायती इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनको आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इ-स्कूटर बिलकुल कम खर्चे पर चलते हैं जो आपके रोजाना के खर्चों को बिलकुल कम कर देगा। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Techo Electra Neo। ये एक धीमी स्पीड वाला इ-स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही लाइसेंस की। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत।
देगा बढ़िया परफॉरमेंस व 65km रेंज

Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको मिलते हैं चार कलर ऑप्शन। इस इ-स्कूटर में आती है एक 250W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 12V 20Ah लीड-एसिड बैटरी पैक। कंपनी ने इस इ-स्कवॉयटर का वजन केवल 51 किलो रखा है जिसके साथ ये बढ़िया रेंज व अक्सेलरेशन निकालने में सक्षम है।
स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 65 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। कंपनी इस इ-स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज करते है। ये स्कूटर एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए।
मिलते हैं काफी प्रीमियम फीचर
इस नए Techo Electra Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया फीचर मिल जाते हैं जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक LCD डिस्प्ले, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, एलाय व्हील, कॉम्बी ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।
ये एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है। ये एक धीमी स्पीड का इ-स्कूटर है जिसको चलने के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं पड़ती व इसे 16 साल की उम्र के लोग भी चला सकते हैं ।
जानिए कीमत व EMI प्लान
इस इ-स्कूटर Techo Electra Neo में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹41,919 रुपए की एक्स-शोरूम से। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के बढ़िया डिज़ाइन व परफॉरमेंस व स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को मात्र ₹9000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹950 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। आप इसका टाइम कम भी करवा सकते हैं किस्त की रकम को बढ़वा कर।
यह भी देखिए: Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगा भारी डिस्काउंट