Tata Tiago EV Specification And EMI Plan
भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ काफी प्रभावित हैं और अब पेट्रोल व डीजल को छोड़ इलेक्ट्रिक की तरफ भाग रहे है। इसका कारण है पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम व आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले नए ई-व्हीकल। पहला का समय अलग था जा बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं आते थे। आज के समय के इलेक्ट्रिक व्हीकल ICE के मुकाबले ज्यादा तेज़ व आधुनिक हैं।
Tata Motors देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिन्हे लोग बोहोत पसंद करते हैं। इनमे से एक है Tata Tiago EV जो की एक इलेक्ट्रिक हैचबैक है और ये एक काफी बढ़िया बिकने वाली गाडी है जिसमे आपको कमाल की परफॉरमेंस, लुक व फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइये देखते हैं क्या है इस गाडी में ख़ास बाते और कितनी है इसकी कीमत व EMI प्लान।
Tiago EV देगी कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

Tiago EV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं जो आपको एक लक्ज़री गाडी वाली फील देता हैं। इसमें आपको दो तरह के बटेर पैक का ऑप्शन मिलता है 19.2 से 24 kWh जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 250 किलोमीटर से लेकर 315 किलोमीटर की रेंज। इसमें आपको एक काफी पावरफुल मोटर मिलती है जो इसे 74 bhp की पावर व 114 NM का टार्क देती है। केवल यही नहीं Tiago EV के साथ मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो इसे 10% से 80% चार्ज सिर्फ 57 मिनट में कर देता है। इस गाड़ी की परफॉरमेंस काफी बढ़िया मानी गई है।
मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर
अगर बात करे इसके फीचर्स की तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में एक से बढ़ कर एक फीचर डाला है जो आपके सफर का बिलकुल आरामदायक बनाएगा। इसमें मिलता है सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ, क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, रियर ac वेंट्स, ABS, EBD, ORVMs, Harman का म्यूजिक सिस्टम व विरलेस चार्जर जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। इन सब बढ़िया चीज़ों के साथ Tata की ये इलेक्ट्रिक गाडी देती है 4 स्टार की सेफ्टी रेटिंग जो इसे एक मजबूत व बढ़िया इलेक्ट्रिक कार बनती है।
कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
अब बात करते हैं इसकी कीमत की। Tata Tiago EV की शुरुवाती कीमत है ₹9.29 लाख रुपए ऑन-रोड दिल्ली जो जाती है ₹12.85 लाख रुपए तक। इस गाडी की बेस मॉडल को आप खरीद सकते हैं केवल ₹1,47,025 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको 9% इंटरेस्ट पर लोन मिल जायेगा व आपकी ₹12,583 रुपए की EMI बन जाएगी अगले सात सालों तक। यह एक काफी बढ़िया ऑप्शन है अगर आप एक काम बजट की इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं तो। टॉप स्टोरी: Maruti Fronx के सभी वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान