Tata Tiago इलेक्ट्रिक हैचबैक
भारत में आज के सम्य में काफी साड़ी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ चुकी हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं। देश में अभी टाटा मोटर की इलेक्ट्रिक गाड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं जिसका कारण है इनकी स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी, बढ़िया परफॉरमेंस व किफायती कीमत। अभी ब्रांड के पास तीन प्रकार की इ-कार मौजूद हैं जिनमे शामिल हैं टिआगो ev, टैगोर ev और नेक्सॉन ev। इन तीनो में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है tiago EV जो की एक हैचबैक है।
मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Tata Tiago EV में आपको दो प्रकार के बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं व इस गाडी के कुल चार वैरिएंट हैं। Tiago EV में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 19.2kWh और 24kWh के बैटरी पैक। इसका बेस मॉडल निकालता है 60bhp की पावर व 110 NM का टार्क व देता है 250 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। वहीं इसका टॉप मॉडल देगा 74bhp की पावर व 114NM का टार्क व देता है 315 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। इस गाडी में आपको DC फ़ास्ट चार्जर के साथ साथ दो चार्जर ऑप्शन भी मिलते हैं 3.3kW और 7.2kW। इसका DC फ़ास्ट चार्जर गाडी को मात्र 57 मिनट में 10% से 80% तक कर देता है।
आते हैं सभी एडवांस फीचर व 4-स्टार GNCAP रेटिंग

इस नई Tata Tiago इलेक्ट्रिक में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम हैचबैक बनाते हैं। इसमें आती है एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, हरमन म्यूजिक सिस्टम, ड्राइविंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, पार्किंग सेंसर व पार्किंग कैमरा जैसे काफी बढ़िया फीचर। अगर हम इस गाडी की सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको मिल जाती है 4-स्टार Global NCAP रेटिंग व मिलते हैं ड्यूल एयर बैग, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल असिस्ट व और भी काफी बढ़िया फीचर।
कितनी है कीमत व EMI प्लान
टाटा Tiago EV में आपको मिलते हैं चार मॉडल जिनकी कीमत शुरू होती है ₹8.69 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से लेकर ₹12.04 लाख रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इस गाडी की EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,04,099 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹16,617 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 5 साल तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक गाडी के लिए जो फीचर व परफॉरमेंस दोनों में बढ़िया हो। ये एक बढ़िया इ-कार है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगी।
यह भी देखिए: TVS iQube इस दिवाली खरीदें केवल ₹2,200 की EMI पर