एक काफी लम्बे इंतज़ार के बाद अब टाटा मोटर ने अपनी नई Punch iCNG के साथ लांच कर दी है जिसकी शुरुवाती कीमत केवल ₹7.10 लाख रखी गई है। इस गाडी को आज के सम्य में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसके बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के कारण। हालही में हुंडई ने भी अपनी नई गाडी को लांच किया था जिसमे CNG का ऑप्शन शुरू से उपलब्ध था इसी के चलते अब टाटा मोटर ने भी अपनी Punch जो की Exter की राइवल है इसे भी CNG में उतार दिया है। टाटा की Punch CNG पांच वैरिएंट में लांच हुई है जिसकी कीमत ₹8.85 लाख रुपए तक जाती है।
CNG के साथ देती है बढ़िया परफॉरमेंस व माइलेज

ये गाडी 1.2-लीटर के तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो पेट्रोल व CNG दोनों पर चल सकता है। ये इंजन पेट्रोल में देता है 85hp व 113 NM टार्क वहीं ये CNG में देगा 73.4hp और 103 NM टार्क जो की काफी अच्छी पावर है इस बजट की गाडी के हिसाब से। Punch CNG केवल 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में मिलेगी जो की गाडी का स्टैंडर्ड गियरबॉक्स है। अगर आप एक बढ़िया ऊँची गाडी CNG में चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
Punch CNG में भी टाटा का ड्यूल सिलिंडर सेटअप देखने को मिलेगा जिसकी मदत से इस गाडी को 210 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। यह सेटअप अभी Altroz में भी उपलब्ध है। यह ड्यूल सिलिंडर सेटअप 60 लीटर का होता है जिसे दो भागों में बाट कर बूट में बढ़िया स्पेस बना दिया जाता है। ड्यूल सिलिंडर लगने के बाद भी CNG Punch में पेट्रोल के मुलाबले 156 लीटर कम जंघा है।
आते है सनरूफ सहित सभी आधुनिक फीचर
अगर बाट करे इस नई Punch iCNG के फीचर के बारे में तो टाटा मोटर ने इसमें सभी आधुनिक फीचर दिए हैं जो इसे एक प्रीमियम SUV बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगा 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, LED लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट व सनरूफ जैसे सभी आधुनिक फीचर। आप इस गाडी को आज ही बुक करवा सकते हैं अपने नज़दीकी टाटा मोटर शोरूम से या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से।
ये भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेगा केवल ₹3800 रुपए की EMI पर