Tata Punch इलेक्ट्रिक होगी जल्द ही भारत में लांच
भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है जिनके पास अभी कुल तीन इ-कार हैं नेक्सॉन, टिआगो, व टैगोर इलेक्ट्रिक। अब कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Punch को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जो अभी पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है। इस गाडी में आपको कमाल के फीचर व हाई परफॉरमेंस मिलेगी। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में सभी ख़ास बातें व जानते हैं कंपनी के MD शैलेश चंद्र ने क्या कहा।
MD शैलेश चंद्र ने बताया

हालही में लांच हुई टाटा हरियर व सफारी फेसलिफ्ट हुई लांच, इवेंट के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्र ने बताया की वे भारत सरकार से देश के चार्जिंग स्टेशन में इम्प्रूवमेंट के बारे में बात कर रहे हैं व इन्होने कंपनी के आने वाले प्लांट व भविष्य के नए प्रोडक्ट के बारे में भी चर्चा की। Moneycontrol के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कंपनी के MD शैलेश चंद्रा ने सरकार को विशेष रूप से हाईवे पर अधिक फास्ट-चार्जिंग स्टेशन लांच करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उनका कहना है कि यह न केवल EV यूजर के लिए फायदेमंद है बल्कि OMCs के लिए इनकम का एक अतिरिक्त सोर्स भी बनाता है। हालाँकि सरकार ने OMCs के लिए 22,000 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन इस क्षेत्र में ग्रोथ धीमी रही है। चंद्रा का उल्लेख है कि टाटा पावर ने महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। लेकिन यह अपने आप में पर्याप्त नहीं है। इसके अतिरिक्त, MD चंद्रा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए साझा चार्जिंग पॉइंट प्रदान करने के लिए आवासीय परिसरों और हाउसिंग सोसाइटियों को अनिवार्य करने वाला कोई मौजूदा नियम नहीं है।
उनका सुझाव है कि आवासीय स्तर पर ईवी अपनाने को और बढ़ावा देने के लिए नियमों में इस अंतर को संबोधित करना आवश्यक है। हाल ही में अपडेट की गई हैरियर और सफारी एसयूवी उन्नत ADAS तकनीक के साथ आती हैं, लेकिन उनके इंजन अपरिवर्तित हैं, और वे ऑल-व्हील ड्राइव की पेशकश नहीं करते हैं। हालाँकि, चंद्रा ने बताया कि बहुत कम लोग 4×4 तकनीक में रुचि रखते हैं। वह इलेक्ट्रिक तकनीक में निवेश करना पसंद करते हैं, जो 2030 तक यात्रियों के लिए ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आधा हिस्सा होगा।
MD शैलेश चंद्र ने कहा: आने वाली Harrier EV में हम सभी ऑप्शन देने वाले हैं जो एक ग्राहक को चाइये, Harrier EV में 4×4 ऑप्शन सहित ADAS की सेफ्टी मिलेगी। अभी के समय में ICE Harrier में 4×4 देने का इन्वेस्टमेंट सही नहीं रहेगा। भविष्य पर ध्यान देते हुए हम इलेक्ट्रिक Harrier में सभी ऑप्शन जैसे की 4×4 देने जा रहे हैं।
Tata Punch EV में मिलने वाले हैं सभी एडवांस फीचर व परफॉरमेंस
टाटा पंच इलेक्ट्रिक में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस फीचर मिलने वाले हैं जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी बनाएंगे। इस गाडी में आपको 400 किलोमीटर से अधुक रेंज मिलेगी व सभी आधुनिक फीचर मिलने वाले हैं। पंच इलेक्ट्रिक में आपको मिलेगी सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्राइविंग मोड, 10 इंच से बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, आल डिस्क ब्रेक, ADAS सेफ्टी व 6 एयर बैग मिलने जा रहे हैं। इस गाडी को ब्रांड अगले साल की शुरुवात में ही लांच कर देगी व इसकी कीमत ₹10 लाख रुपए एक्स-शोरूम होने वाली है जो की काफी किफायती मानी गई है। पंच इलेक्ट्रिक का मुकाबला आने वाली हुंडई Exter इलेक्ट्रिक से होने वाला है जो की अगले साल ही आएगी।
यह भी देखिए: KIA भारत में लांच करेगा 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां