पहली बार देखी गई Tata Punch EV, जानिए क्या होगी कीमत व रेंज

Tata Punch EV Launching Soon

अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां Tata की हैं और सभी गाड़ियां एक से बढ़ कर एक लुक, फीचर्स और रेंज के साथ आती हैं। देश के लोगों को Tata की इलेक्ट्रिक गाडी किसी अन्य कार कंपनी की गाड़ियों से ज्यादा पसंद आ रही है। अभी मार्किट में Tata की तीन बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी मौजूद हैं Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV। तीनो ही गाड़ियां काफी सफल हैं और अब इस लाइन में मिलने जा रही है Punch EV। Tata को पिछले साल लॉन्च हुई Punch से काफी बढ़िया रिस्पांस मिला था और अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी लॉन्च करने जा रही है।

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata की इलेक्ट्रिक Punch को हालही में देखा गया और इस गाडी में काफी बढ़िया फीचर्स मिले जो अभी मिलने वाली पेट्रोल Punch में नहीं है। इलेक्ट्रिक Punch में जो सबसे ख़ास चीज़ देखने को मिली वो है इसके सभी चारों टायर में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किन ब्रेक फीचर और साथ ही Nexon EV जैसा ड्राइव सिलेक्टर। टेस्ट Punch EV दिखने में बिलकुल हूबहू पेट्रोल पंच जैसे थी केवल इसमें चारों डिस्क ब्रेक थे जिस से ये अनुमान भी लगाया जा रहा है की अब पेट्रोल वैरिएंट में भी ये फीचर आ सकता है। इलेक्ट्रिक Punch ALFA प्लेटफार्म पर स्तिथ है जिसमे गाडी को ICE से इलेक्ट्रिक में बदलने में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ते।

Tata Punch EV के फीचर्स

Tata Punch EV
Tata Punch EV

इंटीरियर की फोटो से ये पता चला की Punch EV में काफी अचे फीचर्स मिलने जा रहे हैं जैसे की इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्राइव सिलेक्टर और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो ICE पंच में भी उपलब्ध है, उम्मीद है की कंपनी इसमें आगे चल के 10.25 इंच का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा दे। ऐसा माना गया है की नई Tata Punch EV की ड्रिवेटराइन, मोटर और बैटरी कुछ कुछ Tigor EV से मिलती हुई होगी और इनकी रेंज व टॉप स्पीड एक जैसे ही होने वाली है।

Tata Punch EV की लॉन्चिंग और कीमत

Tata अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Punch EV की प्रोडक्शन जून में शुरू करेंगे और ये अक्टूबर तक मार्किट में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगी। अभी के समय में Punch कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है नेक्सॉन के बाद और इसी बढ़िया रिस्पांस के बाद अब कंपनी इसको इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करेगी। इस नई Punch EV की कीमत शुरू होगी 9.5 लाख रुपए से लेकर 10.5 लाख तक जो की एक काफी बढ़िया कीमत है।