देश में टाटा मोटर बेचता है सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां
दुनिया ने आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही है व दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल आ रहे हैं जिनमे आपको बढ़िया फीचर, परफॉरमेंस और रेंज मिलती है। भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। इनके पास अभी तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक कार हैं Nexon EV, Tigor EV व Tiago EV। कंपनी ने दावा किया है की ये 2024 की आखिर तक काफी साड़ी और भी इलेक्ट्रिक कार लांच कर देंगे जिनमे Punch EV व Harrier EV शामिल होंगी। आज कंपनी की Nexon EV सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसके दो मॉडल आते हैं Max व Prime। आइये जानते हैं क्या है इस गाडी में ख़ास बाते व क्यों बिकती है ये सबसे ज्यादा।
टाटा Nexon EV में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व रेंज

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है टाटा नेक्सॉन EV। इस गाडी के Max मॉडल में आपको मिलता है 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो गाडी को 453 किलोमीटर की रेंज देता है एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस गाडी की मोटर इसे 141 हार्सपावर व 250 NM का टार्क देती है जिसके साथ ये 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है व जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 9 सेकंड का समय लेती है। कंपनी इसके साथ दो चार्जर का ऑप्शन देती है एक 3.3kW और दूसरा 7.2kW फ़ास्ट चार्जर। इसके फ़ास्ट चार्जर के साथ गाडी केवल 6.5 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है।
नेक्सॉन EV के दूसरे मॉडल यानी Prime में आपको मिलेगी 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 312 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसकी बढ़िया मोटर के साथ ये देती है 74 हार्सपावर व 170 NM का टार्क जो गाडी को 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाता है। इसमें आपको नॉमिनल चार्जर मिलेगा जो इसे 9 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल की गाडी है व इसे लम्बे सफर पर लेकर जाना सही फैसला नहीं होगा। अगर बात करे नेक्सॉन EV Max की तो आप उसको दूर के सफर पर लेकर जा सकते हैं।
मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

टाटा नेक्सॉन EV एक शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री गाडी बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी 10.5-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको बड़ा सनरूफ, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग कण्ट्रोल, एलाय व्हील, ABS ब्रेक, EBD, हिल असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर देखने को मिलते हैं।
Nexon EV की कीमत व EMI प्लान
टाटा नेक्सॉन EV एक शानदार गाडी है जो दो तरह के मॉडल में आती है। इसके Prime मॉडल की कीमत शुरू होती है ₹16.54 लाख रुपए ऑन-रोड से और जाती है ₹19.62 लाख रुपए तक। वही इसके टॉप लाइन Max मॉडल की शुरुवाती ऑन-रोड कीमत है ₹18.83 लाख रुपए और ये जाती है ₹22.26 लाख रुपए तक। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,49,478 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹27,708 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 60 महीनो तक। ये एक शानदार लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जो आप आज ही खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर