Tata Nexon EV Prime खरीद सकते हैं अब काफी कम EMI पर

टाटा मोटर देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाला ब्रांड है जिसकी गाड़ियां लोग बोहोत पसंद करते हैं। टाटा की गाड़ियों की सबसे ख़ास बात होती है इनकी सेफ्टी व परफॉरमेंस। इनकी Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जिसके दो मॉडल आते हैं Prime व Max। आज हम इस आर्टिकल में Nexon EV Prime के बारे में बात करने वाले हैं और जानेंगे क्या है इस गाडी में ख़ास व कितनी रहने वाली है इसकी EMI।

मिलती है दमदार परफॉरमेंस व 312km की रेंज

2023-tata-nexon-ev-side-angle-evtopspeed
Tata Motors

टाटा Nexon EV Prime में आपको मिलती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी और एक बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से Nexon EV Prime निकालती है 312 किलोमीटर की रेंज और 74bhp व 170 NM का टार्क। यह काफी बढ़िया परफॉरमेंस और रेंज है एक इलेक्ट्रिक SUV के लिए। Nexon EV Prime में आपको नॉमिनल चार्जर मिलता है जो इसे 9 घंटों में पूरा चार्ज कर पाता है। यह गाडी आप पूरा दिन आराम से चला सकते हैं व रात को इसे चार्ज कर सकेंगे।

आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

टाटा मोटर ने अपनी Nexon EV Prime में सभी आधुनिक फीचर का इस्तेमाल किया है जो इसे काफी लक्ज़री लुक के साथ एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी भी बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगा सात इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, क्रूज कण्ट्रोल, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, 16 इंच के एलाय व्हील, LED लाइट, DRL लाइट, व और भी काफी सारे फीचर। यह काफी बढ़िया गाडी है जिसकी सबसे ख़ास बात है इसके 5 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV Prime की ों-रोड कीमत शुरू होती है ₹15.43 लाख रुपए से जो जाती है ₹18.30 लाख रुपए तक। यह एक बढ़िया कीमत है इतनी बड़ी इलेक्ट्रिक गाडी के लिए जिसमे सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,00,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹20,001 रुपए की EMI देनी होगी अगले सात सालों तक। ये एक काफी बढ़िया गाडी है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए।

ये भी देखिए: महिंद्रा जल्द ही लांच करेगा Thar का इलेक्ट्रिक वैरिएंट