Tata Nexon EV के सबसे सस्ते वैरिएंट की कीमत व EMI प्लान

Tata Nexon EV का बेस मॉडल

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है। लोग टाटा की गाडी लेना पसंद इसलिए करते हैं क्यूंकि इनकी गाड़ियों की सेफ्टी व टेक्नोलॉजी से बढ़िया है व टाटा अपनी गाड़ियों का डिज़ाइन लक्ज़री रखता है। आज की तारीख में कंपनी के पास कुल तीन इलेक्ट्रिक कार हैं Tiago EV, Tigor EV व Nexon EV। नेक्सॉन EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी है जो की एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है।

इस गाडी को ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हैं जो इसकी एक ख़ास बात है। टाटा ने इसका नया मॉडल इसी महीने मार्किट में उतारा जिसको काफी पसंद किया गया। ये गाडी दो मॉडल में आती है Prime व Max जिनके अंदर दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Nexon EV के बेस मॉडल के बारे में और जानेंगे क्या है इसमें खास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

बैटरी, रेंज व पावर

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा नेक्सॉन EV का बेस मॉडल है Prime XM जिसमे आपको मिलती है 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी व एक बढ़िया पावरफुल मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये गाडी देती है 312 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर और 74bhp की पावर व 170NM का टार्क। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस गाडी के लिए। कंपनी इसके साथ एक नॉमिनल चार्जर भी देती है जो गाडी को पूरा चार्ज करने में 9 घंटों तक का समय लेता है। इसका चार्जिंग टाइम थोड़ा ज्यादा है लेकिन अच्छी बात ये है की Nexon EV DC फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है व उसकी मदत से ये जल्दी चार्ज हो सकती है।

कैसे मिलते हैं फीचर

टाटा Nexon EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसमे आपको काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम गाडी बनाते हैं। इसमें आपको एक बढ़िया टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है जिसमे आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो चला सकते हैं व साथ में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, आटोमेटिक ट्रांसमिशन, पार्किंग सेंसर, रिमोट अनलॉक, 4 एयर बैग, ABS, EBD व और भी काफी बढ़िया फीचर। Nexon EV के टॉप मॉडल में आपको सनरूफ, एलाय व्हील, बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीट व और भी ज्यादा आधुनिक फीचर मिलते हैं जो आपको बेस मॉडल में नहीं मिलेंगे ,ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो बढ़िया रेंज व कम्फर्ट देती है। इसके ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण आप इस गाडी को कैसे भी रास्ते पर आराम से चला सकते हैं।

कितनी है बेस मॉडल की कीमत व EMI?

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

टाटा Nexon EV एक बढ़िया गाडी है जिसका बेस मॉडल है Prime XM। इस गाडी की शुरुवाती कीमत है ₹16.54 Lakh ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की सब-कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹3,49,478 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹21,649 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 7 साल तक। आप इस क़िस्त को कम भी करवा सकते हैं डाउन पेमेंट ज्यादा भर कर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

यह भी देखिए: अब कम डाउन पेमेंट भर कर घर लाएं Tata Tiago EV