भारत में टाटा मोटर सभी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिसकी Nexon EV सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस गाडी को लोग काफी पसंद करके खरीदते हैं इसके बढ़िया फीचर, परफॉरमेंस व रेंज के कारण। यह गाडी दो प्रकार के स्टाइल में आती है Max व Prime जिनके कुल 11 मॉडल हैं। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Nexon EV Prime के बारे में और जानेंगे क्या है इसमें खास बातें व कितनी है इसकी कीमत।
आती है पावरफुल मोटर व बैटरी
टाटा Nexon EV के बेस मॉडल यानि Nexon EV Prime XM में आपको मिलती है 30.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 312 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इसमें आपको एक पावरफुल मोटर भी मिलती है जो इसे 74 bhp की पावर व 170 NM का टार्क देती है। ये गाडी जीरो से 100 की स्पीड केवल 9.9 सेकंड में पकड़ लेती है व इसकी टॉप स्पीड है 120 किलोमीटर प्रतिघंटा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस और रेंज है इस तरह की गाडी के लिए।
मिलते हैं आधुनिक फीचर व सेफ्टी

अगर बात करें इसके फीचर की तो टाटा Nexon EV के बेस मॉडल में आपको मिलती है काफी बढ़िया और आधुनिक फीचर। इसमें आपो मिलते हैं ABS ब्रेक, EBD, हिल कण्ट्रोल, सेंट्रल लॉक, स्पीड सेंसर दूर लॉक, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री व पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर। नेक्सॉन EV के बेस मॉडल के साथ मिलता है नॉमिनल चार्जर जो गाडी को 8 घंटों में पूरा चार्ज करता है।
टाटा Nexon EV में आपको अच्छी परफॉरमेंस व फीचर के साथ सेफ्टी भी बढ़िया मिलती है। इसके बेस मॉडल में आपको मिल जाते हैं दो एयर बैग व पांच स्टार की ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग जो की एक काफी बढ़िया बात है। अगर आप एक बढ़िया सेफ व फीचर से भरी हुई इलेक्ट्रिक गाडी चाहते हैं तो नेक्सॉन EV आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
देखिए कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान
Tata Nexon EV का बेस मॉडल है XM जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹15.43 लाख रुपए ऑन-रोड दिल्ली, जो की एक काफी बढ़िया कीमत है एक इलेक्ट्रिक SUV के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,39,052 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको 9.2% की इंटरेस्ट पर लोन मिल जायगा। इसकी महीने की EMI बनेगी ₹21,114 रुपए अगले सात सालों तक, जो की काफी अच्छी डील है। बड़ी खबर: दुनिया का पहला अमोनिया कार इंजन लेकर आई चीन की कंपनी GAC