Tata लांच करने जा रहा है अपनी Sierra को जो होगी ICE व इलेक्ट्रिक दोनों में
आज के टाइम पर भारत में Tata मोटर्स एक से बढ़ कर एक गाडी लांच कर रही है जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि इनमे सबसे ज्यादा सेफ्टी व परफॉरमेंस भी देखि गई है। इन गाड़ियों में आपको हर तरह के लक्ज़री फीचर का अनुभव होगा व इनका डिज़ाइन इतना शानदार है के लोग इन्हे देखते ही रहते हैं। Tata ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों में भी अपनी बढ़िया पकड़ बना ली है और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी Tata मोटर की ही है जिसका नाम है Nexon EV। ये भारतीय कंपनी अब और भी शानदार लक्ज़री गाड़ियां ला रही है जिनको कोई अन्य कंपनी टक्कर नहीं दे सकती।
मिलेंगे शानदार फीचर

Tata मोटर अब लांच करने जा रहा है अपनी शानदार लक्ज़री गाडी जिसका नाम है Sierra। इस नाम से टाटा की गाडी दो दशक पहले आती थी जिसमे ऐसे ही दो दरवाज़े मिलते थे। अब टाटा मोटर इस गाडी को दोबारा लांच करने जा रही है और वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में। टाटा Sierra के साथ साथ और भी कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां ला रहा है जैसे की Punch EV व Harrier EV। कंपनी ने Sierra के डिसीजन पर काफी काम किया है और इसे एक स्पोर्ट लुक एक साथ साथ काफी ताकतवर लुक भी दिया है। Tata की सभी गाड़ियों की तरह ये गाडी भी पांच स्टार सेफ्टी के साथ आएगी व इसमें काफी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलेंगे जैसे की ADAS।
आती है सभी सेफ्टी फीचर व ADAS के साथ

Tata Sierra EV मई 2025 तक मार्किट में आ जायगी जिसकी बुकिंग शुरू होंगी अगले साल के आखिर तक। यह गाडी अब तक की सबसे ज्यादा फीचर के साथ आएगी जिसमे आपको ADAS के सभी फंक्शन मिलेंगे। इसमें आपको फ्लश डोर हैंडल के साथ साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा जिसके साथ आप एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तो देगी ही साथ में मिलेगा इलेक्ट्रॉनिक व वान्तिलातेड़ सीट जो आपको एक आरामदायक ड्राइव देना में मदत करेगा।
होगी बढ़िया कीमत पर लांच
Tata Sierra उम्मीद है की इलेक्ट्रिक के साथ साथ एक ICE पॉवरट्रेन में भी आएगी व इसमें आपको फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। यह गाडी पांच डोर वैरिएंट में भी मिलने वाली है। अगर बात करे इसके फीचर की तो ये आपको मिलेगी ₹25 लाख की शुरुवाती कीमत से जो जाएगी ₹35 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। यह एक काफी लक्ज़री व शानदार गाडी होने वाली है जो काफी सारे ब्रांड की गाड़ियों की छुट्टी करने वाली है। ये भी देखिए: Audi से भी ज्यादा फीचर मिलेंगे इस नई Mahindra की इलेक्ट्रिक गाडी में